Samsung Galaxy Tab S9 : लैपटॉप से भी महंगे हैं सैमसंग के S9 टैब, इनमें ऐसा क्या है?
सैमसंग ने गैलेक्सी S9 टैब सीरीज लॉन्च की है. इसके तहत 3 टैबलट लॉन्च किए गए हैं. फिलाहल इन्हें आप प्री-बुक कर सकते हैं.
Samsung Galaxy Tab S9 Series Launched: कोरियन कंपनी सैमसंग का Seoul में 26 जुलाई को एक बड़ा इवेंट हुआ था. इसमें कंपनी ने 2 स्मार्टफोन, एक स्मार्टवॉच और टैब S9 सीरीज लॉन्च की थी. इस लेख में हम कंपनी के टेबलेट के बारे में बात करने वाले हैं. कंपनी ने तीन टेबलेट लॉन्च किए हैं जिसमें Samsung Galaxy Tab S9 Ultra, Galaxy Tab S9+ और Galaxy Tab S9 शामिल है. तीनो टैब में स्क्रीन साइज के अलावा दूसरे डिफ्रेंसेस हैं. हम आपको इन्हीं के बार में बताने वाले हैं.
कीमत
सैमसंग गैलेक्सी टैब Tab S9 के बेस मॉडल (वाई-फाई) की कीमत 72,999 रुपये है और इसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलती है. इसी तरह 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले टैब Tab S9+ और टैब Tab S9 अल्ट्रा के मॉडल की कीमत (वाई-फाई) क्रमशः 90,999 और 1,08,999 रुपये है.
डिस्प्ले की बात करें तो गैलेक्सी टैब S9 के तीनो वेरिएंट में प्रीमियम डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है. साथ ही
कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन मिलता है. अन्य दो मॉडलों की तुलना में Galaxy Tab S9 Ultra में पतले बेज़ेल्स के साथ 14.6 इंच की स्क्रीन है.जबकि S9 में 11 इंच की डिस्प्ले और टैब S9+ में 12.4 इंच की डिस्प्ले है. टैब S9+ अल्ट्रा में सामने की तरफ दो सेल्फी कैमरा हैं.
कैमरा
Galaxy Tab S9 में रियर साइड पर 13 MP का कैमरा और सामने की तरफ 12 MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस है. Galaxy Tab S9 Plus में पीछे की तरफ 13 MP वाइड-एंगल और 8 MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस मिलता है. यानि इसमें ड्यूल कैमरा सेटअप है. फ्रंट में12 MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. Galaxy Tab S9 Ultra में पीछे की तरफ 13MP वाइड एंगल और 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस है और फ्रंट में 12MP के दो कैमरा मिलते हैं. अगर आपको सेल्फी लेने का खूब शौक है या आपको वीडियो कॉल वगैरह ज्यादा करनी पड़ती है तो आपके लिए टैब S9 अल्ट्रा बेस्ट है.
तीनो ही टेबलेट स्नैपड्रैगन 8th जनरेशन 2 SOC पर काम करते हैं. तीनो में आपको WiFi और 5G का ऑप्शन मिलता है.
बैटरी
Galaxy Tab S9 में 8,400 एमएएच की बैटरी है. इसी तरह Tab S9 Plus में 10,090 एमएएच और Tab S9 अल्ट्रा में 11,200 एमएएच की बड़ी बैटरी मिलती है. तीनों वेरिएंट 45W तक की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी यूएसबी 3.2 के अनुरूप है जिससे आप इस टैबलेट को टेलीविजन या बाहरी मॉनिटर के साथ आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं.
31 जुलाई को Jio लॉन्च करेगा सस्ता लैपटॉप
जियो, 31 जुलाई को JioBook लैपटॉप का नया एडिशन लॉन्च करेगी. लैपटॉप में ऑक्टाकोर प्रोसेसर मिल सकता है. इसे आप अमेजन के माध्यम से खरीद पाएंगे.पिछले साल लॉन्च हुए जियोबुक में कंपनी ने 5000 एमएएच की बैटरी, 2GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी थी. नए एडिशन में कंपनी रैम को बड़ा सकती है.
यह भी पढ़ें; Galaxy Z Flip 5 vs Razr 40 Ultra: कीमत में 10,000 रुपये का अंतर, जानिए आपके लिए क्या है बेहतर?