Samsung Galaxy Unpacked 2024: इस दिन होगा सैमसंग का सबसे बड़ा इवेंट, जानें कौन-कौन से स्मार्टफोन होंगे लॉन्च
Samsung Galaxy S24 Series: सैमसंग जनवरी में अपना एक मेगा इवेंट आयोजित करने जा रहा है, जिसकी तारीख का ऐलान कर दिया है. आइए हम आपको बताते हैं कि आप कैसे इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.
Galaxy Unpacked 2024: सैमसंग के फैन्स को हर साल इस कंपनी के सबसे बड़े इवेंट यानी सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट का इंतजार रहता है. नए साल यानी 2024 की शुरुआत होते ही सैमसंग ने सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड 2024 इवेंट की डेट अनाउंस कर दी है. सैमसंग कंपनी के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक गैलेक्सी अनपैक्ड 2024 का आयोजन 17 जनवरी को किया जाएगा.
कब होगा सैमसंग का मेगा इवेंट?
सैमसंग के इस मेगा इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग भी की जाएगी, और इसे देखने के लिए यूजर्स को सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर जाना होगा. सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड 2024 इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग 17 जनवरी को भारतीय समयानुसार रात 11:30 बजे से की जाएगी.
Who’s ready for a new era of mobile?! #SamsungUnpacked is going to be epic. Don’t miss out.
— Samsung Mobile (@SamsungMobile) January 2, 2024
❤️ to follow along for a never-before-seen debut. pic.twitter.com/EImcAXmq6s
सैमसंग के इस इवेंट के लिए जारी की गई प्रमोशन वीडियो में ‘Galaxy AI is coming’ लिखा हुआ है, जिसका मतलब है कि इस मेगा इवेंट की थीम एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस होगी. इसी वजह से ऐसा कहा जा रहा है कि इस बार लॉन्च होने वाले सैमसंग के स्मार्टफोन में एआई से जुड़े कुछ नए और आधुनिक फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.
प्री-बुकिंग करने पर होगा 5000 रुपये का फायदा
सैमसंग इंडिया ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इस मेगा इवेंट के लिए प्री-रिज़र्व यानी प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है. अगर यूजर्स इस इवेंट की प्री-बुकिंग करना चाहते हैं, तो उन्हें 1,999 रुपये खर्च करने होंगे. इसके बदले में यूजर्स को 5000 रुपये तक का फायदा होगा, और गैलेक्सी के सभी नए डिवाइस की डिलीवरी भी जल्दी मिल जाएगी.
सैमसंग के इस मेगा इवेंट में हर साल की तरह इस साल भी स्मार्टफोन्स के साथ-साथ कई अन्य तरह के प्रॉडक्ट भी लॉन्च होंगे. स्मार्टफोन की बात करें तो अभी तक सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक सैमसंग कंपनी Samsung Galaxy S24 सीरीज के स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर सकती है. इस सीरीज में Samsung Galaxy S24, Samsung Galaxy S24 Plus और Samsung Galaxy S24 Ultra का नाम शामिल है, जिसे कंपनी 17 जनवरी को होने वाले इवेंट में लॉन्च कर सकती है.
नए स्मार्टफोन्स के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
इन तीनों स्मार्टफोन का डिस्प्ले साइज अलग-अलग होगा. सैमसंग स्मार्टफोन की इस सीरीज का हाई-एंड वेरिएंट गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा होगा, जिसमें 200MP का कैमरा मिलेगा, जो बेहद शानदार ज़ूम फीचर के साथ आएगा. इसके अलावा इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. हालांकि, रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग का यह फोन 120W के फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट के साथ आ सकता है.
हालांकि, इस गैलेक्सी सीरीज के बाकी दोनों स्मार्टफोन 50-50MP बैक कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किए जा सकते हैं, जिसमें यूजर्स को हाई-क्वालिटी की इमेज क्लिक करने और 8K वीडियो शूट करने की सुविधा मिलेगी. बहरहाल, अब देखना होगा कि सैमसंग अपने इन स्मार्टफोन्स में क्या-क्या खास फीचर्स पेश करती है, और इन्हें किस कीमत पर लॉन्च करती है.