Samsung Galaxy AI: सैमसंग का गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 17 जनवरी को आयोजित किया जाएगा. इस साल का कंपनी का ये पहला बड़ा इवेंट है. इस इवेंट में कई चीजें लॉन्च होने वाली हैं. मच अवेटेड सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज ग्लोबली इसी दिन लॉन्च होगी. इसके अलावा भी कंपनी बहुत कुछ बाजार में पेश करेगी. जानिए इस इवेंट के बारे में सबकुछ, ये कहां आयोजित होगा, कैसे इसे आप देख पाएंगे, क्या कुछ देखने को मिलेगा आदि.


कहां और कब होगा ये इवेंट 


सैमसंग का साल का पहला बड़ा इवेंट कैलिफोर्निया, San Jose में 10AM PT और भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30PM IST बजे आयोजित होगा. इस इवेंट को आप घर बैठे कंपनी के यूट्यूब चैनल के माध्यम से देख पाएंगे. इसके अलावा आप कंपनी के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से भी जानकारी हासिल कर सकते हैं.


इवेंट में ये सब हो सकता है लॉन्च


गैलेक्सी S24 सीरीज: इस इवेंट में सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज लॉन्च होगी. इस सीरीज को लेकर कई तरह की खबरे सामने आ चुकी हैं. इस सीरीज के तहत 3 फोन लॉन्च किए जाएंगे जिसमें टॉप मॉडल S24 अल्ट्रा होगा. लीक्स की माने तो सैमसंग गैलेक्सी S24 और S24 Plus पिछले साल की तरह S23 डिजाइन पैटर्न को फॉलो करेंगे जिसमें आपको फ्रंट में पंच होल कैमरा और रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा. S24 अल्ट्रा में आपको इस बार राउंड एजस की बजाय फ्लैट डिस्प्ले मिलेगी. डिस्प्ले साइज S24 और S24 Plus का इस बार 6.17 और 6.65 इंच हो सकता है. पिछली बार ये साइज 6.1 और 6.6 इंच था.
लीक्स में भी कहा जा रहा है कि कंपनी S24 Ultra में 144hz का रिफ्रेश रेट दे सकती है जो सैमसंग के फोन में अब तक का सबसे ज्यादा रहने वाला है.


स्मार्टफोन के अलावा ये सब होगा लॉन्च 


मोबाइल फोन्स के अलावा कंपनी ईयरबड्स और Galaxy Fit 3 फिटनेस ट्रैकर लॉन्च कर सकती है. हालांकि इस विषय में अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं है.



Galaxy AI 


इस बार का अनपैक्ड इवेंट खास है क्योकि इस बार गैलेक्सी AI को कंपनी सबसे बीच रखने वाली है. नई सीरीज भी AI फीचर्स से पैक रहने वाली है. सैमसंग अपना Gauss AI को भी सबके बीच रख सकती है. सैमसंग ने Gauss AI को इमेज, कोड और टेक्स्ट जनरेट करने के लिए पेश किया है. कंपनी ने एक टीजर भी शेयर किया है जिसे हम यहां जोड़ रहे हैं.


यह भी पढ़ें:


CES 2024 में LG का कमाल, पेश किया दुनिया का पहला ट्रांसपेरेंट Smart TV, फीचर्स जानकर दंग रह जाएंगे आप