Samsung Galaxy S25 Launch: गैलेक्सी S25 सीरीज की लॉन्चिंग आज, जानें कब और कहां देख पाएंगे लाइव
Samsung Galaxy Unpacked 2025 इवेंट का आयोजन आज होगा. अमेरिका के कैलिफॉर्निया में होने वाले इस इवेंट में गैलेक्सी S25 सीरीज समेत कई प्रोडक्ट्स लॉन्च होने की उम्मीद है.

Samsung Galaxy Unpacked 2025: हर साल की तरह इस बार भी सैमसंग अपना अनपैक्ड इवेंट लेकर हाजिर है. कंपनी हर साल पहली तिमाही में इस इवेंट का आयोजन करती है. आज इस इवेंट का आयोजन अमेरिका के कैलिफॉर्निया में किया जाएगा. दुनियाभर के टेक के शौकीन लोगों की नजरें इस पर टिकी हुई है. आइये जानते हैं कि इस इवेंट में कौन-कौन से प्रोडक्ट लॉन्च किए जाएंगे और इसे कैसे और कब देखा जा सकेगा.
Samsung Galaxy S25 Series
इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि कंपनी आज गैलेक्सी S25 सीरीज लॉन्च करेगी. इसमें गैलेक्सी S25, गैलेक्सी S25 प्लस और गैलेक्सी S25 अल्ट्रा मॉडल लॉन्च हो सकता है. कंपनी गैलेक्सी S25 स्लिम उतारकर भी सबको चौंका सकती है, लेकिन इसकी उम्मीद कम है.
OneUI 7
इस इवेंट में सैमसंग OneUI 7 को भी लॉन्च कर सकती है. इसमें डिजाइन और सिक्योरिटी के लिए कई अपग्रेड्स दी गई है. इसमें यूजर्स को कस्टमाइजेबल लॉक स्क्रीन, फिर से डिजाइन किए गए कैमरा कंट्रोल और होम स्क्रीन विजेट्स आदि देखने को मिल सकते हैं. इसमें थेफ्ट डिटेक्शन लॉक भी मिलने की उम्मीद है.
Galaxy Ring 2
सैमसंग इस इवेंट में Galaxy Ring 2 को लॉन्च या इससे जुड़े ऐलान कर सकती है. कंपनी ने हाल ही में पुष्टि की थी कि अब इसमें दो नए साइज जोड़े जा रहे हैं, जिससे यह बड़ी उंगली में भी आसानी से फिट हो सकती है. इसके सेंसर को बेहतर किया गया है और अब यह अधिक लंबी बैटरी लाइफ के साथ आती है.
Project Moohan
इवेंट में प्रोजेक्ट मूहन XR हेडसेट लॉन्च होने की भी उम्मीद की जा रही है. इसे गूगल के एंड्रॉयड XR प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. इसमें इमर्सिव एक्सपीरियंस के लिए हाई-रेजॉल्यूशन डिस्प्ले और मल्टी-मॉडल इनपुट सपोर्ट मिलेगा.
कब और कहां देखें इवेंट?
Galaxy Unpacked इवेंट भारतीय समयानुसार 22 जनवरी की रात 11.30 बजे शुरू होगा. इसे कंपनी की वेबसाइट, ऑफिशियल यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया हैंडल्स पर देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें-
Galaxy S25 सीरीज के बाद एक और धमाका करेगी Samsung, Tri-Fold Phone समेत इस साल लाएगी 4 फोल्डेबल फोन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
