सैमसंग के धमाकेदार इवेंट में लॉन्च हुए ये शानदार लैपटॉप, फुल डिटेल यहां मिलेगी
गैलेक्सी बुक 3 लेटेस्ट 13वीं जेन इंटेल लैपटॉप सीपीयू से लैस होगा. इसमें LPDDR5 रैम और PCLe Gen 4 NVMe SSD स्टोरेज देखने को मिलेगी.
सैमसंग ने इस साल का अपना सबसे बड़ा 'सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड 2023 इवेंट' सैन फ्रांसिस्को में किया. इस इवेंट में उसने शानदार लैपटॉप लॉन्च किए हैं. ये सभी लैपटॉप गैलेक्सी बुक 3 सीरीज के हैं. इन गैजेट्स को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है. हम आपको यहां उन सभी लैपटॉप के बारे में फुल डिटेल्स में जानकारी दे रहे हैं. आप अपनी जरूरत के हिसाब से अपने लिए लैपटॉप चुन सकते हैं.
गैलेक्सी बुक 3 प्रो
गैलेक्सी बुक 3 प्रो लैपटॉप में आपको किनारों पर शानदार पतले बेज़ल मिले हैं. इस लैपटॉप को दो स्क्रीन साइज, 14 इंच और 16 इंच में 3K AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है. इस लैपटॉप में आपको विंडोज 11 मिलता है. गैलेक्सी बुक 3 प्रो लैपटॉप को दो प्रोसेसर ऑप्शन - 13th Gen Intel Core i5 और Intel Core i7 के साथ लॉन्च किया गया है. इस लैपटॉप में 16GB DDR5 रैम और 1TB तक NVMe PCIe Gen4 SSD स्टोरेज दिया गया है. वहीं इसमें Intel Iris Xe इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स भी मिले हैं.
गैलेक्सी बुक 3 360
सैमसंग गैलेक्सी बुक 3 360 एक रोटेटिंग स्क्रीन के साथ लॉन्च किया गया है. गैलेक्सी बुक 3 360 में एक बड़ा ट्रैकपैड और एक मेम्ब्रेन कीबोर्ड दी गई है. इसके अलावा, इसमें 63WH की बैटरी लगी है. इसका वजन 1.2 केजी के करीब है. इसकी मोटाई 13एमएम है. ये दो वेरिएंट में आएगा. एक 14 इंच के साथ और दूसरा 16 इंच के साथ.
गैलेक्सी बुक 3 प्रो 360
गैलेक्सी बुक 3 प्रो 360 लैपटॉप एक शानदार स्टाइलस के साथ आएगा. इस लैपटॉप में 360-डिग्री हिंज हैं. यह विंडोज 11 को सपोर्ट करेगा. इसे 13वीं पीढ़ी के इंटेल इवो आई7 प्रोसेसर पर चलाया जा सकता है. माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, हेडफोन जैक और यूएसबी पोर्ट के साथ-साथ इसमें 14 इंच की डिस्प्ले भी है. वहीं सबसे खास बात की इसमें स्पीकर को लैपटॉप के नीचे की तरफ लगाए जाने की उम्मीद है.
गैलेक्सी बुक 3 अल्ट्रा
सैमसंग गैलेक्सी बुक 3 अल्ट्रा वेरिएंट सीरीज का हाई-एंड मॉडल है. ये लैपटॉप लेटेस्ट 13th जनरेशन के इंटेल कोर i9-13900H प्रोसेसर पर बेस्ड है. इसके साथ ही इसमें आपको 32GB LPDDR5 रैम और 1TB NVMe SSD PCIe Gen 4 स्टोरेज दिया सकता है. गैलेक्सी बुक 3 अल्ट्रा में Nvidia GeForce RTX 4070 के साथ GPU भी आपको मिल सकता है. इसका डिस्पले 16 इंच का 3K AMOLED होगा जिसमें 2880x1080p का रिज़ॉल्यूशन मिलेगा. इसमें 76Whr की बैटरी मिलेगी जो 136W चार्जर के साथ आएगी.
क्या होगी इनकी कीमत
गैलेक्सी बुक 3 प्रो की कीमत अमेरिका के हिसाब से 1249 डॉलर से शुरु होगी, जो भारतीय रुपए में लगभग 1,02,369 होगी. जबकि गैलेक्सी बुक प्रो 360 की कीमत 1399 डॉलर होगी, जो भारतीय रुपये में लगभग 1,14,663 होगी. दोनों मॉडल आज से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होंगे और 17 फरवरी से आप इन्हें खरीद पाएंगे.
यह भी पढ़ें - VI यूजर्स की मौज, कंपनी ने लॉन्च किया 2 डिजिट वाला ये खास प्लान, कम पैसे में मिलेगा ये सब