Samsung Galaxy Unpacked event 2023: सैमसंग कल साल का दूसरा बड़ा इवेंट आयोजित करने जा रही है. कंपनी गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में अपने नेक्स्ट जनरेशन के फोल्ड और फ्लिप स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी. इसके अलावा एक स्मार्टवॉच और टेबलेट सीरीज भी सबके सामने पेश करेगी. सैमसंग के इस लॉन्च इवेंट को आप घर बैठे कंपनी के यूट्यूब चैनल के माध्यम देख पाएंगे. ये इवेंट कल शाम 3:30 बजे से शुरू होगा. बता दें, ये कंपनी का पहला ऐसा इवेंट है जिसे सैमसंग अपने घर यानि कोरिया में आयोजित कर रही है. सैमसंग का इवेंट Seoul में होगा.


इससे पहले कंपनी ने Galaxy Unpacked event अमेरिका में न्यूयॉर्क शहर, लंदन में पिकाडिली सर्कस, बैंकॉक में सेंट्रलवर्ल्ड, चेंगदू, चीन में ताई कू ली और जेद्दा और सऊदी अरब में किंग रोड टॉवर में आयोजित किए हैं. ऐसा पहली बार है जब कंपनी अपना इवेंट होमटाउन में कर रही है.



इवेंट में ये सब होगा लॉन्च 


Samsung Galaxy Z Fold 5: कल मच अवेटेड ये स्मार्टफोन लॉन्च होगा. स्मार्टफोन में 7.6-इंच AMOLED FHD+ प्राइमरी डिस्प्ले और 6.2-इंच सेकेंडरी डिस्प्ले मिल सकती है. दोनों स्क्रीन 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेंगी और इनमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन मिल सकता है. Galaxy Z Fold 5 में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 50MP + 12MP + 10MP के तीन कैमरा होंगे जबकि फ्रंट में आउटर डिस्प्ले पर 108MP का कैमरा और इनर डिस्प्ले पर 12MP का कैमरा हो सकता है. स्मार्टफोन में 4,400mAh की बैटरी 45 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती है. मोबाइल फोन स्नैपड्रैगन  8th जनरेशन 2 SOC का सपोर्ट मिलेगा और ये एस-पेन स्टाइलस के साथ आएगा.


Samsung Galaxy Z Flip 5: इस फोन में 6.7 इंच की प्राइमरी डिस्प्ले और 3.4 इंच की सेकेंडरी डिस्प्ले मिलेगी. दोनों स्क्रीन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन मिल सकता है. फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सेटअप जिसमें 12MP + 12MP के कैमरा हो सकते हैं जबकि फ्रंट में 10MP का मिल सकता है. Galaxy Z Flip 5 में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC, 3700 एमएएच की बैटरी 25 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ, 12GB तक रैम और 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है.


Samsung Galaxy Watch 6 Series: इस स्मार्टवॉच सीरीज को लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं है. लीक्स की माने तो ये सीरीज 2 साइज वेरिएंट में लॉन्च हो सकती है जिसमें एक 40 मिमी चेसिस और 1.3 इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ और दूसरा 44 मिमी चेसिस और 1.47 इंच AMOLED स्क्रीन हो सकती है. स्मार्टवॉच में 2GB रैम और 16GB स्टोरेज स्पेस के साथ Exynos W930 प्रोसेसर मिल सकता है.


Samsung Galaxy Tab S9 Series: इस सीरीज के तहत कंपनी टैब को तीन वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है जिसमें Galaxy Tab S9, Galaxy Tab S9 Plus और Galaxy Tab S9 Ultra शामिल है. टेबलेट को कंपनी स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट, 12GB रैम और 512GB स्टोरेज स्पेस, 13MP + 8MP के दो कैमरा और 11,200mAh की बैटरी के साथ लॉन्च कर सकती है.


31 जुलाई को Jio लॉन्च करेगा सस्ता लैपटॉप 


31 जुलाई को जियो, JioBook लैपटॉप का नया एडिशन लॉन्च करेगी. लैपटॉप को आप अमेजन के माध्यम से खरीद पाएंगे. पिछले साल लॉन्च किए गए लैपटॉप के मुकाबले इस बार कंपनी लैपटॉप में कुछ मेजर अपडेट्स ला रही है जिसमें सबसे मेन प्रोसेसर से जुड़ा हुआ है. इसमें ऑक्टाकोर प्रोसेसर मिल सकता है.  


यह भी पढ़ें: Tips: हेडफोन या ईयरबड्स का खूब करते हैं इस्तेमाल तो इन बातों का रखें ध्यान