Samsung Galaxy Unpacked की जानें कहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग, कुछ ही समय में प्रोडक्ट्स होंगे लॉन्च, बन सकते हैं गवाह
कंपनी ने हाल में जारी अपने टीजर में इस बात के संकेत दिए हैं कि वह अपने फोल्डेबल और फ्लिप सीरीज के डिवाइस पेश करेगी.
Samsung Galaxy Unpacked: कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग आज यानी 26 जुलाई 2023 को अपना गैलेक्सी अनपैक्ट इवेंट करने जा रहा है. आप इस इवेंट को लाइव देख सकते हैं. यह मेगा इवेंट भारतीय समय के मुताबिक, शाम 4:30 बजे से देखा जा सकता है. सैमसंग ने इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग (Samsung Galaxy Unpacked Event Live Streaming)की भी सुविधा उपलब्ध कराई है. कंपनी ने हाल में जारी अपने टीजर में इस बात के संकेत दिए हैं कि वह अपने फोल्डेबल और फ्लिप सीरीज के डिवाइस पेश कर सकती है. इसके अलावा, स्मार्ट वॉच 6 और गैलेक्सी टैब पर से भी पर्दा उठाएगी.
लाइव स्ट्रीमिंग के लिए होंगे ये प्लेटफॉर्म
सैमसंग (Samsung) पहली बार अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट की मेजबानी अपने देश दक्षिण कोरिया में करेगा. व्यूअर्स इस इवेंट को सैमसंग के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल (https://www.youtube.com/@Samsung/featured) पर देख सकते हैं. साथ ही सैमसंग की वेबसाइट samsung.com पर इसे लाइवस्ट्रीम में देख सकते हैं.
प्री-रिजर्व पर 5000 रुपये बचाने का मौका
सैमसंग पहले से ही अपने आगामी डिवाइस के प्री-ऑर्डर स्वीकार कर रहा है. आप चाहें तो 1,999 की एडवांस अमाउंट का भुगतान करके प्री-रिजर्व कर सकते हैं. कंपनी ने पहले से रिजर्व करने वाले कस्टमर्स को 5,000 रुपये तक का बेनिफिट देने की घोषणा की है. सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 (Samsung Galaxy Z Flip 5), जेड फोल्ड 5 (Samsung Galaxy Z Fold 5), गैलेक्सी टैब एस9 सीरीज और गैलेक्सी वॉच 6 सीरीज लॉन्च हो सकते हैं.
लीक रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग Z Flip 5 के कवर डिस्प्ले को बड़े साइज में पेश करेगा. साइज 3.4 इंच तक बढ़ सकता है. आगामी Z फ्लिप वेरिएंट को स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से लैस किया गया है. इससेा इसका परफॉर्मेंस बेहतर होगा. कैमरे की बात की जाए तो 12MP कैमरा सेटअप हो सकता है. उम्मीद यह भी है कि डिवाइस IP58 रेटिंग के साथ है, जो वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस फीचर के साथ होगा.
यह भी पढ़ें
6000mAh बैटरी वाला ये जबरदस्त स्मार्टफोन आजमा सकते हैं आप, सबकुछ में दमदार