सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने बीते 26 जुलाई को अपने कई प्रोडक्ट्स के साथ Samsung Galaxy Watch 6 सीरीज को भी पेश किया. इसके तहत दो मॉडल- Samsung Galaxy Watch 6 और Samsung Galaxy Watch 6 Classic उपलब्ध हैं. कंपनी ने अब भारत में इनकी कीमत भी अनाउंस कर दिया है. कस्टमर इसकी प्री-बुकिंग भी कर सकते हैं. इस वॉच की शुरुआती कीमत 19,999 रुपये है.
हर मॉडल की नोट कर लें कीमत
Galaxy Watch 6
ब्लूटूथ/वाईफ़ाई कनेक्टिविटी के साथ 40 मिमी डायल वाले सैमसंग गैलेक्सी वॉच 6 (Galaxy Watch 6) की कीमत 19,999 रुपये है. इसके अलावा, 40 मिमी डायल वाले LTE कनेक्टिविटी के साथ गैलेक्सी वॉच 6 की कीमत 33,999 रुपये है. इसी तरह, ब्लूटूथ/वाईफ़ाई कनेक्टिविटी के साथ 44 मिमी डायल वाले गैलेक्सी वॉच 6 की कीमत 32,999 रुपये है, जबकि LTE वैरिएंट के साथ 44 मिमी डायल वाले गैलेक्सी वॉच 6 की कीमत 36,999 रुपये है.
Galaxy Watch 6 Classic
ब्लूटूथ/वाईफ़ाई कनेक्टिविटी के साथ 43 मिमी डायल वाले सैमसंग गैलेक्सी वॉच 6 क्लासिक (Samsung Galaxy Watch 6 Classic) की कीमत 36,999 रुपये है. gadgets360 की खबर के मुताबिक, इसके LTE वैरिएंट की कीमत 40,999 रुपये है. इसी तरह, ब्लूटूथ/वाईफ़ाई कनेक्टिविटी के साथ 47 मिमी डायल वाले सैमसंग गैलेक्सी वॉच 6 क्लासिक कीमत 39,999 रुपये है, जबकि इसका एलटीई मॉडल की कीमत 43,999 रुपये है.
कितने कलर में खरीद सकेंगे गैलेक्सी वॉच 6
सैमसंग गैलेक्सी वॉच 6 तीन कलर ऑप्शंस- गोल्ड, ग्रेफाइट और सिल्वर में उपलब्ध है. इस बीच, गैलेक्सी वॉच 6 क्लासिक ब्लैक और सिल्वर रंग मॉडल में उपलब्ध है. इसकी प्री-बुकिंग ओपन है. आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्री-बुकिंग करा सकते हैं.
यह भी पढ़ें
Bharat Internet Utsav: इटंरनेट से आपका भी बदला जीवन! शेयर करें अनुभव दूरसंचार विभाग देगा प्राइज