नई दिल्ली: Samsung ने भारत में अपनी पहली मेक इन इंडिया Galaxy Watch Active 2 को लॉन्च कर दिया है. यह नया वेरियंट है जोकि एल्यूमिनियम एडिशन में आया है. एल्यूमिनियम एडिशन में 4G सपोर्ट के साथ Wifi की भी सुविधा मिलती है. कंपनी ने इसकी कीमत 28,490 रुपये है रखी है.


आपको बता दें कि कंपनी ने Galaxy Watch Active 2 को सितंबर 2019 में लॉन्च किया था. यह Watch एक्वा ब्लैक, क्लाउड सिल्वर और पिंक गोल्ड कलर वेरियंट में उपलब्ध है. इसकी बिक्री 11 जुलाई से शुरू होगी. इसके अलावा 31 अगस्त से पहले इस स्मार्टवॉच को खरीदने पर 10 फीसदी का कैशबैक और नो कॉस्ट EMI की सुविधा मिलेगी.


Galaxy Watch Active 2 में 1.4 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 360x360 पिक्सल है. सेफ्टी के लिए डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास डीएक्स प्लस का सपोर्ट दिया है. यह स्मार्टवॉच टाइजन प्लेटफॉर्म मौजूद है, जो एंड्रॉयड 5.0 और iOS 9.0 को सपोर्ट करता है.


Samsung की Galaxy Watch Active 2 में पावर के लिए 300 mAh की बैटरी लगी है. इसके अलावा इसमें 1.5 GB रैम और एक्सीनॉस 9110 प्रोसेसर दिया है.  फीचर्स की बात करें तो इसमें हार्ट रेट सेंसर, ECG सेंसर, एक्सेलोमिटर, बैरोमिटर और लाइट सेंसर जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं. यह वॉटर रेसिस्टेंट और डस्ट प्रूफ भी है. इसमें 39 वर्कआउट मोड मिलेंगे जोकि आपके रोजाना की एक्टिविटी के लिए फायदेमंद साबित होंगे.


इनसे होगा मुकाबला


Samsung की Galaxy Watch Active 2 का मुकाबला हॉनर, हुवावे और Amazfit जैसे ब्रांड्स से होगा. इस समय स्मार्टवॉच का क्रेज़ काफी देखने को मिल रहा है. अब देखना होगा कि Galaxy Watch Active 2 को कितना पसंद किया जाएगा.


यह भी पढ़ें 



20000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं ये 5 दमदार स्मार्टफोन, खूबियां जरूर जान लें