सैमसंग (Samsung) के स्मार्टवॉच यूजर्स के लिए गुड न्यूज है. कंपनी के गैलेक्सी सीरीज के वॉच (Samsung Galaxy Watch Series) में यूजर्स अब सैमसंग वॉलेट (samsung wallet), थर्मो चेक (thermo check) और व्हाट्सऐप (whatsapp) जैसी सुविधाएं का फायदा ले सकेंगे. आईएएनएस की खबर के मुताबिक, सैमसंग ने एक ब्लॉग में गैलेक्सी वॉच में नई ऐप सीरीज यूजर्स को शानदार स्मार्ट वॉच का एक्सपीरियंस कराएगी. 


शो टिकट भी कर सकते हैं बुक 


खबर के मुताबिक, इन प्लेटफॉर्म को यूजर्स पहले से ज्यादा इस्तेमाल कर सकेंगे. पिछले साल सैमसंग वॉलेट ने 'सैमसंग पे' को 'सैमसंग पास' के साथ जोड़ दिया था. अब यही सैमसंग गैलेक्सी वॉच सीरीज (samsung galaxy watch series) में आएगा. यूजर्स ऑल-इन-वन सैमसंग वॉलेट ऐप से अब आसानी से पेमेंट कर सकते हैं. आप अपने स्मार्टवॉच से शो टिकट भी बुक कर सकते हैं.


मिलेंगी ये सुविधाएं


वॉच (samsung smart watch) में न्‍यू थर्मो चेक ऐप यूजर्स को अपने आसपास के तापमान को आसानी से मापने की सुविधा मिलती है. यह ऐप पहले आने वाले गैलेक्सी वॉच डिवाइस पर उपलब्ध होगा और बाद में वॉच5 सीरीज में दिया जाएगा. ऑपरेटिंग सिस्टम के नए एक्सटेंशन में गैलेक्सी वॉच5 और गैलेक्सी वॉच4 यूजर्स व्हाट्सऐप (whatsapp) का यूज कर सकते हैं. इसमें फोन निकाले बिना कॉल करने, मैसेज को भेजने और कॉल का जवाब देने की सुविधा है.


26 जुलाई को वॉच हो सकते हैं लॉन्च


सैमसंग गैलेक्सी वॉच सीरीज (samsung galaxy watch series) में कई फीचर्स होंगी. इसकी काफी संभावना है कि सैमसंग (Samsung), 26 जुलाई को होने वाले अगले 'अनपैक्ड इवेंट' में अपनी आगामी गैलेक्सी वॉच सीरीज 'वॉच6' को लॉन्च करेगा. कंपनी ने हाल में कहा था कि सैमसंग डेवलपर्स एक ऐसी सुविधा पर काम कर रहे हैं जो यूजर्स की कलाई पर यूजर्स के टैटू को आईडेंटिफाई करके कमांड देगा.


यह भी पढ़ें


Realme pad 2 vs Xiaomi pad 6: खरीदारी से पहले परखना है जरूरी, यहां समझें कौन किस पर भारी