Samsung Galaxy Ultra & Samsung Galaxy Watch 7: सैमसंग ने आज फ्रांस की राजधानी पेरिस में एक इवेंट आयोजित किया है, जिसका नाम सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट जुलाई 2024 है. इस इवेंट में कंपनी ने बहुत सारे प्रॉडक्ट्स को लॉन्च किया है. कंपनी ने इस इवेंट में दो नए स्मार्ट वॉच को भी लॉन्च किया है, जिनका इंतजार पिछले कई महीने से किया जा रहा था. इन दोनों वॉच का नाम Samsung Galaxy Ultra और Samsung Galaxy Watch 7 है. आइए हम आपको इन दोनों स्मार्टव वॉच के बारे में विस्तार से बताते हैं.


Galaxy Watch 7 के फीचर्स


सैमसंग ने गैलेक्सी वॉच 7 को दो साइज वैरिएंट 44mm 40mm में लॉच किया है. 


गैलेक्सी वॉच 7 बॉडी में  Armour Aluminum2 का इस्तेमाल किया गया है.


कंपनी ने शानदार परफॉर्मेंस के लिए गैलेक्सी वॉच 7  में 3nm प्रोसेसर दिया हुआ है.


गैलेक्सी वॉच 7 की डिस्प्ले में सैफायर ग्लास लगा गया है.


गैलेक्सी वॉच 7 में वाटर रेसिस्टेंस फीचर दिया गया है, जो 50m तक पानी के दबाव के झेल सकेगी.


कंपनी ने वॉच 7 में  Dual Frequency GPS सिस्टम दिया है, जो लोकेशन ट्रैक करने में मदद करेगी.


यूजर्स को वॉच 7 में AOD के साथ 30 घंटे तक का  बैटरी बैकअप मिलेगा.


कंपनी ने गैलेक्सी वॉच 7 को Advance Boi Active सेंसर से लैस किया है.


यूजर्स की सेहत पर ध्यान देने के लिए Samsung Heath ऑप्शन दिया है, जिसमें कंपनी ने कई सारे मोड डाले हैं. 


गैलेक्सी वॉच 7 में Double pinch gesture controls फीचर भी दिया हुआ है, ताकि वॉच को ऑपरेट करने में आसानी हो.




Samsung Galaxy Watch Ultra के फीचर्स


गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा को 47mm साइज वैरिएंट में कंपनी ने लॉच किया है.


सैमसंग वॉच अल्ट्रा की बॉडी को बनाने में टाइटेनियम का इस्तेमाल किया गया है.


गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा की डिस्प्ले में सैफायर ग्लास लगाया गया है.


गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा में वाटर रेसिस्टेंस फीचर दिया गया है, जो 100m तक पानी के दबाव को झेल सकेगी.


कंपनी ने शानदार परफॉर्मेंस के लिए गैलेक्सी वॉच 7  में 3nm प्रोसेसर दिया हुआ है.


यूजर्स को गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा में पावर सेविंग के साथ 100 घंटे का बैटरी बैकअप मिलेगा.


कंपनी ने वॉच अल्ट्रा को  Dual Frequency GPS सिस्टम से लैस किया है, जो लोकेशन ट्रेक करने में मदद करेगी.


कंपनी ने गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा को Advance Boi Active सेंसर से लैस किया है.


गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा  में यूजर्स के लिए Customizable Quick Button दिया गया है.


गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा  में Double pinch gesture controls फीचर भी दिया हुआ है, ताकि वॉच को ऑपरेट करने में आसानी हो.


गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा में यूजर्स की सेहत पर ध्यान देने के लिए Samsung Health ऑप्शन दिया गया है, जिसमें कंपनी ने कई सारे हेल्थ मोड शामिल किए गए हैं.




Samsung Galaxy Watch 7 and Watch Ultra की कीमत


सैमसंग ने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 2024 में अपनी दोनों लेटेस्ट स्मार्टवॉच गैलेक्सी वॉच 7 और गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा को लॉच कर दिया है. दोनों ही वॉच को कई सारे एडवांस और नए फीचर्स से लेस किया गया हैं. अगर हम दोनों स्मार्टवॉच की कीमत की बात करें तो गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा 649 डॉलर (लगभग 54 हजार रुपये) में मिलेगी. तो वहीं गैलेक्सी वॉच 7 को खरीदने के लिए 299 डॉलर (लगभग 24 हजार रुपये) खर्च करने होंगे, जो कि इस स्मार्टवॉच की शुरुआती कीमत है. ये दोनों स्मार्टवॉच 24 जुलाई से बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिए जाएंगे. 


यह भी पढ़ें: Samsung ने लॉन्च की Galaxy Ring, इसके 3 सेंसर्स फ्री में रखेंगे आपकी सेहत का पूरा ख्याल