Samsung Galaxy Z Flip 5 अगले महीने होगा लॉन्च, इतनी हो सकती है कीमत
Samsung Galaxy Z Flip 5: टिपस्टर Revegnus ने ये जानकारी शेयर की है कि सैमसंग गैलक्सी Z Flip 5 की कीमत Z Flip 4 के बराबर ही हो सकती है. यानि इसके आस-पास ही फोन लॉन्च किया जाएगा.
![Samsung Galaxy Z Flip 5 अगले महीने होगा लॉन्च, इतनी हो सकती है कीमत Samsung Galaxy Z Flip 5 price tipped check specs and launch date Samsung Galaxy Z Flip 5 अगले महीने होगा लॉन्च, इतनी हो सकती है कीमत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/24/dd1f17229695040ee069ec61bd4a1e911687591548203601_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Samsung Galaxy Z Flip 5: सैमसंग जुलाई के लास्ट वीक में एक अनपैक्ड इवेंट करेगा जिसमें कंपनी Samsung Galaxy Z Flip 5 को लॉन्च कर सकती है. लॉन्च से पहले मोबाइल फोन की डिटेल्स और कीमत इंटरनेट पर लीक हुई है. टिपस्टर Revegnus की माने तो कंपनी Galaxy Z Flip 5 को Galaxy Z Flip 4 के प्राइस रेंज में ही लॉन्च कर सकती है. टिपस्टर के अनुसार, फोन की कीमत 999 डॉलर यानि 81,960 रुपये हो सकती है. बता दें, कंपनी ने Galaxy Z Flip 4 को भारत में 89,999 रुपये की कीमत पर पिछले साल लॉन्च किया था.
सैमसंग इस इवेंट में Galaxy Z Fold 5 को भी लॉन्च कर सकता है. टिपस्टर ने बताया कि कंपनी Galaxy Z Fold 5 को Galaxy Z Fold 4 के मुकाबले कम कीमत में लॉन्च कर सकती है. अगर ऐसा सच में होता है तो फोल्डेबल फोन पसंद करने वाले लोगों के लिए ये एक अच्छी खबर होगी. बता दें, कंपनी ने Galaxy Z Fold 5 को 1,54,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था. ऐसे में नए फोल्डेबल फोन की कीमत भी इसी के आस-पास हो सकती है. ध्यान दें, कीमत को लेकर सटीक जानकारी मोबाइल फोन के लॉन्च होने के बाद ही सामने आएगी.
Samsung Galaxy Z Flip 5 के स्पेक्स
सैमसंग के नए फ्लिप फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो लीक्स के मुताबिक, फोन में 3,700mAh की बैटरी 25 वॉट के फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती है. फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC और IP58 की रेटिंग मिल सकती है. नए फोन में हिन्ज को कंपनी और बेहतर करेगी और ये कम नोटिसेबल होंगे. स्मार्टफोन में 6.7 इंच की FHD+ डिस्प्ले मिल सकती है जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी.
अगले महीने लॉन्च होंगे एक से बढ़िया एक फोन
जुलाई में बजट रेंज से लेकर फ्लैगशिप और प्रीमियम केटेगरी के कई स्मार्टफोन लॉन्च होंगे. कुछ कंपनियों ने अपने लेटेस्ट हैंडसेट के लॉन्च डेट का खुलासा किया है.
मोटोरोला Razr 40 सीरीज-3 जुलाई
IQOO नियो 7 प्रो- 4 जुलाई
नथिंग फोन 2- 11 जुलाई
रियल मी नारजो 60 सीरीज- जुलाई
यह भी पढ़ें: Google का भारत को तोहफा, इस शहर में खुलेगा ग्लोबल फिनटेक ऑपरेशन सेंटर, सुंदर पिचई ने किया अनाउंस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)