Samsung Galaxy Z Flip 6: सैमसंग अपनी अपनी फोल्डेबल और फ्लिप फोन सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि सैमसंग अपनी आने वाली अगली अनकैप्ड इवेंट में नई फोल्डेबल फोन सीरीज को लॉन्च कर सकती है. शायद यही कारण है कि अब सैमसंग के फ्लिप फोन सर्टिफिकेशन्स वेबसाइट्स पर दिखने लगे हैं. दरअसल सैमसंग का अगला फ्लिप फोन Samsung Galaxy Z Flip 6 गीकबेंच बेंचमार्क डेटाबेस वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है.
सैमसंग का अगला फ्लिप फोन
गीकबेंच बेंचमार्क डेटाबेस वेबसाइट पर सैमसंग गैलेक्सी के इस अगले फ्लिप फोन को मॉडल नंबर SM-F741U के साथ देखा गया है. असल में, यह Samsung Galaxy Z Flip 6 का यूएस वर्ज़न है. सैमसंग के इस अपकमिंग फोन में गीकबेंच वर्ज़न 6.2.2 प्लेटफॉर्म के Vulkan Score में 15,084 पॉइंट्स स्कोर किए हैं. इस फोन में प्रोसेसर के लिए ऑक्टा-कोर क्वालकॉम चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जिसका कोडनेम पाइनएप्पल है.
प्रोसेसर का चला पता
इस फोन के साथ मिलने वाले चिपसेट के फीचर्स पर गौर करें तो इसमें एक कोर पर 3.4GHz, तीन कोर्स पर 3.15GHz, दो कोर्स पर 2.96GHz, अन्य दो कोर्स पर 2.27GHz और ग्राफिक्स के लिए एक Adreno 750 GPU शामिल किया गया है. गीकबेंच वेबसाइट पर दिखे इन ऑक्टा-कोर सेटअप और जीपीयू से कंफर्म हो गया है कि कंपनी अपने Samsung Galaxy Z Flip 6 में प्रोसेसर के लिए Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट का इस्तेमाल करेगी. इस चिपसेट के साथ 8GB तक का रैम सपोर्ट होगा और यह फोन Android 14 आउट ऑफ द बॉक्स ओएस One UI 6.1 पर रन कर सकता है. गीकबेंच वेबसाइट से इस फोन के प्रोसेसर के अलावा कुछ ज्यादा जानकारी नहीं मिली है.
बड़ी होगी कवर स्क्रीन
इस फोन की बैटरीज़ को हाल ही में सेफ्टी कोरिया और बीआईएस सर्टिफिकेशन्स पर देखा गया था. इस फोन में 4000mAh की बैटरी दी जा सकती है. साउथ कोरिया की इस दिग्गज कंपनी सैमसंग ने अपने अगले फ्लिप फोन के बारे में एक बड़ी बात कही थी कि इस बार वो अपने फ्लिप फोन की कवर स्क्रीन बड़ी करेंगे, जिसका साइज 3.9 इंच होगा. इसके अलावा एक अन्य लीक रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग का यह फोन 8GB RAM के अलावा 12GB रैम सपोर्ट के साथ भी आ सकता है.
यह भी पढ़ें:
Nothing Phone 2 में आया ChatGPT का सपोर्ट, लेटेस्ट अपडेट के साथ आए कई फीचर्स