Samsung Galaxy Z Fold 5 and Galaxy Z Flip 5: फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट में अपनी पकड़ और मजबूत करने के लिए सैमसंग ने पिछले महीने 2 स्मार्टफोन लॉन्च किए थे. आज से Samsung Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 स्मार्टफोन की सेल शुरू हो गई है. दोनों ही फोन बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट, अमेजन और सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद हैं. स्मार्टफोन पर कंपनी 8000 रुपये का डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है. आज सेल शुरू होने से पहले कंपनी को प्री-बुकिंग के दौरान 1 लाख से ज्यादा आर्डर मिल चुके हैं जो पिछले जनरेशन के फोल्डेबल और फ्लिप फोन के मुकाबले 1.7 गुना ज्यादा है.


कीमत 


Galaxy Z Flip 5 के 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 99,999 रुपये और 8GB+512GB वेरिएंट की कीमत 1,09,999 रुपये है. दूसरी ओर, गैलेक्सी Z फोल्ड 5 के 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 1,54,999 रुपये, 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत 1,64,999 रुपये और 12GB+1TB मॉडल की कीमत 1,84,999 रुपये है. सैमसंग एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने पर 8,000 रुपये की तत्काल छूट और सैमसंग शॉप ऐप यूजर्स को सीमित समय के लिए फोन खरीदने पर 2,000 रुपये का अतिरिक्त वेलकम वाउचर दे रहा है. इसके अलावा, जब आप सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर या सैमसंग शॉप ऐप से फोल्डेबल फोन खरीदते हैं तो 12,000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी मिलती है.


स्पेसिफिकेशन 


फ्लिप 5 में 6.7 इंच फुल-एचडी+ डायनेमिक AMOLED 2X डिस्प्ले 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है. फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर और 12+12MP का दो कैमरा मिलते हैं. स्मार्टफोन में 3700mAh की बैटरी 25 वॉट के वायर्ड चार्जिंग के साथ मिलती है. फोल्डेबल फोन की बात करें तो इसमें 
7.6-इंच QXGA+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले है जो 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. कवर डिस्प्ले 6.2-इंच HD+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले है. फोटोग्राफी के लिए 50MP का वाइड कैमरा, 10MP का टेलीफोटो कैमरा और 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है. अंदर की तरफ 4MP का अंडर-डिस्प्ले कैमरा है, जबकि कवर पर 10MP का सेल्फी कैमरा है. स्मार्टफोन में 4400mAh की बैटरी 25W के वायर्ड चार्जिंग के साथ आती है.


इस महीने लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन 


इस महीने रियल मी 2 स्मार्टफोन लॉन्च करेगी जिसमें Realme 11 और Realme 11x 5G शामिल है. फिर जियो फोन लॉन्च होगा. इसके बाद IQOO Z7 Pro 5G फोन लॉन्च होगा. ये सभी स्मार्टफोन बजट रेंज के अंदर लॉन्च होंगे.  


यह भी पढ़ें:


Twitter को-फाउंडर ने इंस्टाग्राम अकाउंट किया डिलीट, पोस्टिंग बंद करने की बताई वजह