Samsung Galaxy: सैमसंग ने 10 जुलाई 2024 को फ्रांस की राजधानी पेरिस में एक इवेंट का आयोजन किया था, जिसका नाम सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट था. इस इवेंट में सैमसंग कंपनी ने अपने एक या दो नहीं पूरे 7 प्रॉडक्ट्स को लॉन्च किया. इसके अलावा सैमसंग ने भविष्य में पेश किए जाने वाली कुछ खास चीजों का ऐलान भी किया.


सैमसंग द्वारा लॉन्च किए गए कुल 7 प्रॉडक्ट्स में Samsung Galaxy Z Fold 6, Samsung Galaxy Z Flip 6, Samsung Galaxy Ring, Samsung Galaxy Watch Ultra, Samsung Galaxy Watch 7, Samsung Galaxy Buds 3 और Samsung Galaxy Buds 3 Pro शामिल हैं. हमने इन सभी प्रॉडक्ट्स के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में आपको अपने पिछले आर्टिकल्स में जानकारी दी है.


इस आर्टिकल में हम आपको सैमसंग द्वारा लॉन्च किए गए इन सभी नए प्रॉडक्ट्स की भारत में कीमत के बारे में बताते हैं. 


Samsung Galaxy Z Fold 6 Price in India


Samsung Galaxy Z Fold 6 को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है.



  • पहला वेरिएंट: 12GB RAM + 256GB स्टोरेज - इस वेरिएंट की भारत में कीमत 1,64,999 रुपये है.

  • दूसरा वेरिएंट: 12GB RAM + 512GB स्टोरेज - इस वेरिएंट की भारत में कीमत 1,76,999 रुपये है.

  • तीसरा वेरिएंट: 12GB RAM + 1TB स्टोरेज - इस वेरिएंट की भारत में कीमत 2,00,999 रुपये है.


कंपनी ने इस फोन को तीन कलर्स - पिंक, नेवी ब्लू और सिल्वर में लॉन्च किया है. इसकी बिक्री 24 जुलाई से शुरू होगी और HDFC Bank Card से पेमेंट करने वाले ग्राहकों को 8000 रुपये का कैशबैक मिलेगा.


Samsung Galaxy Z Flip 6 Price in India


सैमसंग ने इस इवेंट में अपना नया फ्लिप फोन भी लॉन्च किया है, जिसे दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है.


पहला वेरिएंट: 12GB RAM+256GB स्टोरेज - इस वेरिएंट की भारत में कीमत 1,09,999 रुपये है.


दूसरा वेरिएंट: 12GB RAM+512GB स्टोरेज - इस वेरिएंट की भारत में कीमत 1,21,999 रुपये है.


इस फोन को कंपनी ने तीन कलर्स - सिल्वर शेडो, येलो और ब्लू मिंट में लॉन्च किया है. इस फोन की बिक्री 24 जुलाई से शुरू होगी, लेकिन प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है. इस फोन को HDFC Bank कार्ड से पेमेंट करने पर 8000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा.


Samsung Galaxy Watch 7 Price in India


इस स्मार्टवॉच को सैमसंग ने चार वेरिएंट्स में लॉन्च किया है.


पहला वेरिएंट: 40mm मॉडल - इस वेरिएंट की भारत में कीमत 29,999 रुपये है.


दूसरा वेरिएंट: 40mm LTE मॉडल - इस वेरिएंट की भारत में कीमत 33,999 रुपये है.


तीसरा वेरिएंट: 44mm मॉडल - इस वेरिएंट की भारत में कीमत 32,999 रुपये है.


चौथा वेरिएंट: 44mm LTE मॉडल - इस वेरिएंट की भारत में कीमत 36,999 रुपये है.


Samsung Watch Ultra Price in India


एकमात्र वेरिएंट: 47mm मॉडल - इस वेरिएंट की भारत में कीमत 59,999 रुपये है.


सैमसंग ने अपने इस वॉच अल्ट्रा को कुल 3 कलर - Titanium Gray, Titanium Silver और Titanium White में लॉन्च किया है. इस वॉच की बिक्री 24 जुलाई से शुरू होगी, लेकिन प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 8 से 10 हजार रुपये का कैशबैक मिलेगा.


Samsung Galaxy Buds 3 Price in India


सैमसंग के इस नए बड्स की भारत में कीमत 14,999 रुपये है.


Samsung Galaxy Buds 3 Pro Price in India


सैमसंग के इस नए बड्स की भारत में कीमत 19,999 रुपये है.