दिल थाम लीजिए! जल्द आ रहा Samsung Galaxy Z Fold 6, लॉन्चिंग से पहले लीक हुई डिटेल्स
Samsung Galaxy Z Fold 6 Details: अगर आप एक सैमसंग लवर हैं और काफी समय से कंपनी के किसी बेहतरीन अपकमिंग फोन की तलाश में हैं तो ये आपके लिए अच्छी खबर है. आइए इस फोन के बारे में जानते हैं.
सैमसंग यूजर्स को Samsung Galaxy Z Fold 6 का बेसब्री से इंतजार है. जब से सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर सामने आई है तब से सैमसंग के इस फ्लिप स्मार्टफोन के भारत में लांच होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं. सैमसंग के इस फोन का सपोर्ट पेज भी लाइव हो गया है.
फिलहाल कंपनी की तरफ से इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत को लेकर तस्वीर साफ नहीं हुई है, लेकिन इस स्मार्टफोन के सपोर्ट पेज से पता चला है कि इसका मॉडल नंबर SM-F956B/DS है. इसके साथ ही लॉन्चिंग से पहले फोन की कुछ लीक डिटेल्स सामने आई है. आइए इसके बारे में जानते हैं.
Samsung Galaxy Z Fold 6 फोन के स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन की मेन स्क्रीन 7.6 इंच की डायनेमिक AMOLED स्क्रीन होगी. इसके अलावा इसमें S-पेन का सपोर्ट दिया जाएगा. फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 3 का प्रोसेसर मिलने वाला है. जिससे मोबाइल अच्छे से परफॉर्म कर सकेगा. Z Fold 6 का रिफ्रेश रेट 120Hz होगा.
इसके अलावा अगर हम फोन के कैमरे की बात करें तो फिलहाल अभी तक इसके सेल्फी कैमरे के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है. वहीं दूसरी तरफ इसमें OIS सपोर्ट करने वाला 50MP का मेन लेंस, 12MP का अल्ट्रा वाइड के साथ 10MP का टेलीफोटो लेंस दिया जाएगा.
फोन के अन्य फीचर्स
सैमसंग के मोबाइल फोन अपने बैटरी बैकअप के लिए जाने जाते हैं. इसी को मद्देनजर Galaxy Z Fold 6 में 4400mAh की बैटरी दी जाने की उम्मीद लगाई जा रही है. इसके अलावा इसमें स्मूथ कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट, एनएफसी और ब्लूटूथ मिलेगा. लिक हो रही जानकारी के अनुसार Galaxy Z Fold 6 का लांच भारत में जून के अंत तक होने की संभावना जताई जा रही है. वहीं अगर हम बात करें तो इसस्मार्टफोन की कीमत 1,58,639 रुपये के आसपास होने की संभावना जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें:-
बुजुर्ग महिला को भारी पड़ी Facebook पर दोस्ती, गिफ्ट के चक्कर में 80 लाख रुपये का स्कैम