Samsung: इसी महीने एक और फोन लॉन्च करेगा सैमसंग, डिटेल्स आई सामने, फीचर्स ये सब मिलेंगे
Galaxy F54 5G: एक टिपस्टर ने सैमसंग के अपकमिंग फोन Galaxy F54 5G की डिटेल्स इंटरनेट पर शेयर की हैं. टिपस्टर के मुताबिक, नया फोन सैमसंग इसी महीने लॉन्च करेगी.
Samsung Galaxy F54 5G: कोरियन कंपनी सैमसंग ने आज भारत में एक सस्ता 5G फोन लॉन्च कर दिया है. Samsung Galaxy M14 5G को आप 21 अप्रैल दोपहर 12 बजे के बाद अमेजन से खरीद पाएंगे. इस बीच कंपनी को लेकर एक खबर ये सामने आ रही है कि सैमसंग इसी महीने एक और 5G फोन लॉन्च करने वाली है. एक फेमस टिप्स्टर अभिषेक शर्मा ने ट्विटर अकाउंट के जरिए सैमसंग के अपकमिंग फोन Galaxy F54 5G की डिटेल्स शेयर की हैं. जानिए मोबाइल फोन में आपको क्या स्प्केस मिल सकते हैं.
#Samsung to launch Galaxy F54 5G in last week of April in India
Specs
6.7" FHD+ sAMOLED display
120Hz refresh rate, Gorilla glass 5
Exynos 1380
LPDDR4X UFS 2.2
Android 13
108MP OIS+8MP+2MP rear
32MP front
6000mAh battery 25 watt charging
8.4mm thick
199 gram
WiFi 6
BT5.3
USB 2.0 pic.twitter.com/BycsvAOXpD
">
फीचर्स ये सब मिलेंगे
टिपस्टर के मुताबिक, Galaxy F54 5G में आपको 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए इसमें आपको गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन देखने को मिलेगा. मोबाइल फोन Exynos 1380 प्रोसेसर पर काम करेगा. फोटोग्राफी के लिए मोबाइल फोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमें 108 मेगापिक्सल का OIS कैमरा, 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा होगा. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है. मोबाइल फोन 6000 एमएएच की बैटरी के 25 वॉट के चार्जर के साथ मिल सकती है.
कोरियन कंपनी सैमसंग ने फरवरी में गैलेक्सी S23 सीरीज लॉन्च की थी जिसमें कंपनी ने ट्रिपल कैमरा सेटअप फोन में दिया था. सैमसंग ठीक वही डिजाइन पेटर्न अब लो बजट फोन में भी कॉपी कर रही है. S23 सीरीज जैसा ही डिजाइन आपको गैलेक्सी F54 में भी देखने को मिलेगा. बता दें, आज लॉन्च हुए सैमसंग गैलेक्सी m14 5G स्मार्टफोन में भी यही डिजाइन कंपनी ने रखा है.
कल इन 3 स्मार्टफोन की शुरू होगी सेल
कल दोपहर 12 बजे के बाद आप Vivo T2 5G सीरीज, Lava Blaze 2 और realme narzo N55 को खरीद पाएंगे. Vivo T2 5G सीरीज को आप 12,999 रुपये, Lava Blaze 2 स्मार्टफोन को 8,999 रुपये और realme narzo N55 को 10,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद पाएंगे.
यह भी पढ़ें: Google Play Store की ऐप्स में मिला 'गोल्डोसॉन' मैलवेयर, ऐसे बना रहा लोगों को बेवकूफ