स्टोरेज की टेंशन खत्म! आ गया 1TB मेमोरी वाला Samsung का फोन, जानें कीमत
सैमसंग ने भारतीय बाजार में 1 टीबी स्टोरेज के साथ स्मार्टफोन पेश किया है. अभी तक यह फोन अधिकतर 512GB तक की स्टोरेज में आता था.
![स्टोरेज की टेंशन खत्म! आ गया 1TB मेमोरी वाला Samsung का फोन, जानें कीमत Samsung introduced 1TB storage version of Galaxy S22 Ultra know price and features स्टोरेज की टेंशन खत्म! आ गया 1TB मेमोरी वाला Samsung का फोन, जानें कीमत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/24/238fd39c8cb27065dad650e20f108c9d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हर रोज कोई न कोई नया फोन लॉन्च हो रहा है. इस बीच सैमसंग ने भारत में अपने Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन का 1TB स्टोरेज वेरियंट को पेश किया है. इससे पहले तक यह स्मार्टफोन सिर्फ 256GB और 512GB स्टोरेज में ही उपलब्ध था. ग्राहक इस स्मार्टफोन को 28 मार्च से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकेंगे.
क्या है फोन की कीमत
कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी एस 22 अल्ट्रा के 1TB वेरियंट की कीमत 1,34,999 रुपये रखी है. सैमसंग का कहना है कि लाइव सेल इवेंट (28 मार्च की शाम 6 बजे) के दौरान 1TB का वेरियंट खरीदने वाले ग्राहकों को 23,999 रुपये की गैलेक्सी वॉच 4 सिर्फ 2,999 रुपये में मिलेगी.
Samsung Galaxy S22 Ultra Specifications
सैमसंग गैलेक्सी एस 22 अल्ट्रा स्मार्टफोन 6.8 इंच डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले के साथ आता है. फोन 'विज़न बूस्टर टेक्नोलॉजी' से लैस है, जो स्क्रीन की ब्राइटनेस को दिन भर में ऑटोमैटिकली एडजस्ट करती है. खास बात है कि फोन में S-Pen स्टाइलस के लिए अलग से स्लॉट दिया गया है.
फोन में क्वालकॉम का लेटेस्ट 4nm स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 चिपसेट और 12GB रैम मिलती है. पीछे की तरफ, इसमें 108-मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा है. वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट में 40-मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है. फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलती है.
यह भी पढ़ें: 2 रुपये देकर 26 दिन एक्स्ट्रा वैलिडिटी, Vi यूज़र्स के लिए शानदार प्लान, डेटा-कॉलिंग फ्री
यह भी पढ़ें: स्मार्टफोन के 4 रियर कैमरा कैसे करते हैं काम, हर लेंस होता है अपने आप में खास
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)