कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग (SAMSUNG) ने कलर ब्लाइंड लोगों के अब टीवी देखना आसान बना दिया है. कंपनी अपने 2023 टीवी और मॉनिटर लाइनअप में एक नया सीकलर्स मोड (SeeColors mode) ऐड किया है. कंपनी ने टीवी पर अब एक नई एक्सेसिबिलिटी सुविधा की घोषणा की है. नई सुविधा रंग दृष्टि की कमी (सीवीडी) वाले लोगों को बेहतर देखने के अनुभव का आनंद लेने में मदद करने के लिए डिज़ाइन की गई है. 


कैसे कर सकेंगे इस्तेमाल 


गिजमोचाइना की खबर के मुताबिक, SeeColors मोड नौ पिक्चर प्रीसेट उपलब्ध करता है जिन्हें यूजर चुन सकते हैं. यह सुविधा लाल, हरे और नीले स्तरों को समायोजित करती है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि दर्शक अपनी डिग्री या सीवीडी के प्रकार के आधार पर स्क्रीन पर रंगों को आसानी से अलग कर सकें. मूल रूप से साल 2017 में एक ऐप के रूप में जारी किया गया, SeeColors अब टीवी और मॉनिटर एक्सेसिबिलिटी मेनू में शामिल हो गया है. यह सुविधा को यूजर्स के लिए ज्यादा सुलभ बनाता है. एक सॉफ़्टवेयर अपडेट उन 2023 मॉडलों के लिए उपलब्ध होगा जो पहले ही खरीदे जा चुके हैं.


कलर विज़न एक्सेसिबिलिटी सर्टिफिकेट कंपनी ने किया है हासिल


सैमसंग (SAMSUNG) ने सीवीडी वाले लोगों को सैमसंग स्क्रीन पर सामग्री का बेहतर आनंद लेने में मदद करने के लिए सीकलर्स मोड (SAMSUNG SeeColors mode) की क्षमता को मान्यता देते हुए टीयूवी रीनलैंड से कलर विज़न एक्सेसिबिलिटी सर्टिफिकेट हासिल किया है. यह सर्टिफिकेट "हर जगह स्क्रीन, सभी के लिए स्क्रीन" के दृष्टिकोण के तहत, पहुंच के प्रति सैमसंग की प्रतिबद्धता पर आधारित है.


कंपनी ने दी ये प्रतिक्रिया


सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स में विजुअल डिस्प्ले बिजनेस के कार्यकारी उपाध्यक्ष सेओक्वू जेसन योंग ने कहा कि हम अपने 2023 टीवी और मॉनिटर लाइनअप में कलर ब्लाइंडनेस और कम दृष्टि वाले व्यक्तियों की सहायता के लिए सीकलर्स और रेलुमिनो मोड सहित अतिरिक्त एक्सेसिबिलिटी सुविधाओं को पेश करने के लिए रोमांचित हैं. हर जगह स्क्रीन, सभी के लिए स्क्रीन' के दृष्टिकोण के तहत, हम इनोवेशन करना जारी रखेंगे और समावेशी टेक्नोलॉजी को अपने उपभोक्ताओं के करीब लाएंगे.


यह भी पढ़ें


iPhone-iPad यूजर्स को सरकार ने किया अलर्ट, इस वजह से फोन पर कंट्रोल कर सकता है हैकर्स