दमदार बैटरी के साथ सैमसंग ला रहा Galaxy M41, Motorola के इस फोन से होगी टक्कर
सैमसंग 6.67 इंच का फ्लेक्सिबल OLED डिस्प्ले के साथ अपने मॉडल Galaxy M41 लेकर आ रहा है. ये फोन सैमसंग गैलेक्सी M40 का ही अपग्रेड मॉडल हो सकता है.
नई दिल्ली: सैमसंग अपना नया स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है. माना जा रहा है कि Galaxy M41 मॉडल को कंपनी 6,800 mAH की दमदार के साथ लॉन्च करेगी. ये बैटरी 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फोन सैमसंग गैलेक्सी M40 का ही अपग्रेड मॉडल है.
ये हो सकते हैं फीचर्स
लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक Samsung Galaxy M41 में 6.67 इंच का फ्लेक्सिबल OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है. ये डिस्प्ले फुलHD+ रिजॉल्यूशन (1,080 x 2,340 पिक्सल) वाला होगा. फोन में 6GB तक की रैम दी जा सकती है. ये स्मार्टफोन Exynos 9630 प्रोसेसर पर काम करेगा. सैमसंग गैलेक्सी एम40 को कंपनी ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया था.
कैमरा
Samsung Galaxy M41 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. रियर कैमरा में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और पांच मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिल सकता है. सैमसंग का ये फोन ऐंडॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा.
वहीं सैमसंग ने गैलेक्सी M40 में 32MP + 5MP + 8MP का रियर कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा दिया था. इसे पिछले साल लॉन्च किया गया था. ऐमजॉन पर इस सैमसंग एम40 की प्राइस 15,999 रुपये तक है. इसलिए अंदाजा लगाया जा रहा है कि सैमसंग एम41 को भी इसी कीमत के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है.
Motorola One Fusion से होगी टक्कर
Motorola One Fusion में 6.5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया है. परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर लगाया है. यह फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित My UX ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. पावर के लिए इस फोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी के इसमें वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, 4G VoLTE नेटवर्क और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं.
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर देखने को मिलते हैं. जबकि सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है.
ये भी पढ़ें
दाम घटने के बाद इतने रुपये में मिल रहा है Vivo का ये फोन, Oppo F15 से है मुकाबला 5000 mAh की बैटरी के साथ नया Motorola One Fusion हुआ लॉन्च, इस फोन से होगा मुकाबला