Apple को पछाड़कर Samsung बना दुनिया का नंबर 1 स्मार्टफोन ब्रांड, जानिए दूसरी कंपनियों की रैंकिंग
Apple को पछाड़कर Samsung दुनिया का नंबर 1 स्मार्टफोन ब्रांड बन गया है. ग्लोबल कंसल्टिंग फर्म इंटरब्रैंड की ओर से जारी इस लिस्ट में अब Apple दूसरे नंबर पर है. जानिए अन्य कंपनियों का प्रदर्शन.
![Apple को पछाड़कर Samsung बना दुनिया का नंबर 1 स्मार्टफोन ब्रांड, जानिए दूसरी कंपनियों की रैंकिंग Samsung is now world number 1 smartphone Brand Interbrand’s Best Global Brands 2021 rank out Apple को पछाड़कर Samsung बना दुनिया का नंबर 1 स्मार्टफोन ब्रांड, जानिए दूसरी कंपनियों की रैंकिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/01/e7ef503989b48dc92383faff24869e7f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Top Smartphone Brand: Apple को पछाड़कर एक बार फिर Samsung दुनिया का नंबर 1 स्मार्टफोन ब्रांड बन गया है. ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट में अब Apple दूसरे नंबर पर है. ग्लोबल कंसल्टिंग फर्म इंटरब्रैंड की ओर से जारी इस लिस्ट में सैमसंग के प्रदर्शन ने अन्य दूसरी कंपनियों के भी पसीने छुड़ा दिए हैं. आइए जानते हैं क्या है पूरी लिस्ट और कौनसी कंपनी किस नंबर पर है.
इस तरह Samsung ने पछाड़ा
इस रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग ने तीसरी तिमाही में कुल 6.94 करोड़ स्मार्टफोन यूनिट की शिपमेंट की. इस तरह इसका मार्केट शेयर लगभग 21 पर्सेंट रहा. कंपनी के लिए फोल्डेबल स्मार्टफोन ने मोर्चा संभाला और इसकी ज्यादा डिमांड की वजह से ही सैमसंग टॉप पोजिशन हासिल करने में कामयाब रहा. जानकारी के अनुसार, कंपनी ने 3 मिलियन फोल्डेबल स्मार्टफोन की शिपमेंट इस तिमाही में की है. वहीं इस तिमाही में कंपनी के Galaxy Z Flip2 और Fold3 मॉडल सबसे ज्यादा बिके. हालांकि कंपनी के Galaxy A सीरीज के फोन कम बिके.
कहां पिछड़ा Apple
इस रिपोर्ट में अगर Apple के प्रदर्शन की बात करें तो कंपनी ने 2021 की तीसरी तिमाही में 4.92 करोड़ फोन बेचे और दूसरे नंबर पर रहा. कंपनी के iPhone 13 की डिमांड काफी रही और इसका ग्रोथ रेट 14 प्रतिशत रहा लेकिन इसके अन्य मॉडल की बिक्री में गिरावट आई है.
कौन है तीसरे और चौथे नंबर पर
इस रिपोर्ट के अनुसार, भारत में टॉप पर काबिज Xiaomi ने ग्लोबल मार्केट में तीसरा स्थान हासिल किया है. कंपनी ने 2021 की तीसरी तिमाही में 4.4 करोड़ यूनिट की शिपमेंट दी. कंपनी का मार्केट शेयर करीब 14 प्रतिशत रहा. चौथे नंबर पर Oppo रहा. उसने इस टाइम पीरियड में 3.67 करोड़ स्मार्टफोन को बेचा. इस रैंकिंग में पांचवें नंबर पर Vivo है, जिसने इस तिमाही में 3.42 करोड़ स्मार्टफोन की शिपमेंट की.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)