भारत में Samsung के नए फोल्डेबल फोन्स और स्मार्टवॉच की सेल हुई शुरू, जान लें ऑफर्स
सैमसंग ने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में गैलेक्सी Z फोल्ड 6, Z फ्लिप 6, गैलेक्सी वॉच 7, वॉच अल्ट्रा और गैलेक्सी बड्स 3 और 3 प्रो लॉन्च हो चुके हैं. इनकी सेल भी लाइव हो गई हैं .
साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग ने इसी महीने 10 जुलाई को हुए गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 2024 में अपने कई नए और लेटेस्ट डिवाइस को लॉन्च किया है. इसमें Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 हैंडसेट के अलावा स्मार्टवॉच भी शामिल है, जिनमें Galaxy Watch Ultra और Galaxy Watch 7 शामिल हैं. कंपनी ने इस इवेंट में अपने ट्रू वायरलेस स्टीरियो इयरफोन्स Galaxy Buds 3 और Buds 3 Pro को लॉन्च किया है. भारत में इन सभी प्रोडेक्ट्स पर सेल लाइव हो गई हैं, जिन पर यूजर्स को कई सारे बैंक ऑफर्स भी मिल रहे हैं.
सैमसंग के प्रोडक्ट्स की कीमत और मिल रहे ऑफर्स
भारत में सेल लाइव होने के बाद सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6 के 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए कीमत 1,64,999 रुपये से शुरू है. वहीं 12GB + 512GB और 12GB + 1TB वेरिएंट की कीमत 1,76,999 रुपये और 2,00,999 रुपये रखी गई है. कलर ऑप्शन की बात करें तो इसमें नेवी, पिंक और सिल्वर शैड मिलेंगे.
वहीं गैलेक्सी Z फ्लिप 6 की बात करें तो इसमें 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 1,09,999 रुपये से शुरू हो रही है, इसके अलावा 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 1,21,999 रुपये है. कलर ऑप्शन में ब्लू, मिंट और सिल्वर शेड्स मौजुद हैं. इन डिवाइस पर ऑफर्स की बात करें तो जो यूजर HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं वो 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 15,000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. वहीं सैमसंग शॉप ऐप का यूज करके 2,000 रुपये भी मिल रही है.
सैमसंग स्मार्ट वॉच की बात करें तो 40mm सैमसंग गैलेक्सी वॉच 7 के दो वेरिएंट हैं. स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है तो सेल्युलर वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये है. वहीं सैमसंग गैलेक्सी वॉच अलट्रा की बात करें तो इसकी कीमत 59,999 रुपये है.
वहीं सैमसंग के बड्स की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी बड्स 3 की कीमत 14,999 रुपये है तो वहीं गैलेक्सी बड्स 3 प्रो की कीमत 19,999 रुपये है. यूजर्स को इन पर क्रेडिट या डेबिट कार्ड का जरिए 5,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा एक्सचेंज बोनस का भी बोनस मिल रहा है.
ये भी पढ़ें-
बिना स्क्रीन टूटे कैसे फोल्ड हो जाता है Foldable Phone? जानिए ऐसा क्या होता है खास