Samsung Galaxy A53 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है और स्मार्टफोन 25 मार्च से देश में सेल के लिए उपलब्ध होगा. नया गैलेक्सी ए-सीरीज़ फोन अब सैमसंग इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से देश में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है. सैमसंग ने पिछले हफ्ते गैलेक्सी ए33 5जी के साथ ग्लोबल लेवल पर गैलेक्सी ए53 5जी को अनवील किया था. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले है और यह 8GB तक रैम के साथ ऑक्टा-कोर Exynos 1280 SoC पर काम करता है.


सैमसंग गैलेक्सी ए53 5जी में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है. एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का है और 2 कैमरे 5-5 मेगापिक्सल के हैं. इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसे भारत में चार अलग-अलग रंगों में पेश किया जाएगा. इसके अलावा, सैमसंग गैलेक्सी A53 5G IP67 रेटिंग के साथ डस्ट और वाटर रजिस्टेंट है.


भारत में सैमसंग गैलेक्सी A53 5G के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 34,499 रुपये है. वहीं टॉप-ऑफ़-द-लाइन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 35,999 रुपये है. नया सैमसंग गैलेक्सी ए-सीरीज़ स्मार्टफोन वर्तमान को 27 मार्च से डिलीवर किया जाएगा. कंपनी की वेबसाइट के माध्यम से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है. सैमसंग गैलेक्सी ए 53 5 जी ब्लैक, ब्लू, पीच और सफेद कलर में उपलब्ध है.


सैमसंग स्मार्टफोन के 6GB रैम मॉडल को 4,312 रुपये महीना की EMI पर खरीदा जा सकता है, जबकि 8GB रैम वाले वैरिएंट को 4,499 रुपये महीना की ईएमआई पर खरीदा जा सकता है. प्री-ऑर्डर अवधि के दौरान आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके गैलेक्सी ए53 5जी की खरीद पर कंपनी 3000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक भी दे रही है. 


इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 25 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इस स्मार्टफोन का मुकाबल Oneplus Nord 2, vivo V23 5G, Xiaomi 11Lite NE, Google Pixel 4a, vivo X60, OPPO Reno7 5G आदि स्मार्टफोन्स से होगा.


यह भी पढ़ें: व्हाट्सऐप पर किसी भी चैट को कैसे करें परमानेंट हाइड, ये रहा पूरा प्रोसेस


यह भी पढ़ें: अपने फेसबुक अकाउंट को 'हैकर प्रूफ' रखने के ये हैं 7 टिप्स