Samsung HD TV: सैमसंग ने भारतीय बाजार में अपना नया 32 इंच का एचडी टेलीविजन लॉन्च किया है जो तीन तरफ अल्ट्रा-थिन बेजल्स के साथ आता है. इस टीवी में कई स्मार्ट फीचर्स हैं. सैमसंग ने इस टीवी को पावर देने के लिए Tizen OS का सपोर्ट दिया है. इसमें सैमसंग टीवी प्लस सेवा भी दी गई है जिससे आप कुछ टीवी चैनलों को फ्री में देख सकते हैं.


सैमसंग 32-इंच एचडी टीवी इंडिया प्राइस 


फ्लिपकार्ट पर सैमसंग 32-इंच एचडी टीवी की कीमत 13,499 रुपये है और आप एक्सिस या आईसीआईसीआई बैंक, डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके 1,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं.


सैमसंग 32-इंच एचडी टीवी के फीचर्स


सैमसंग के नए किफायती टीवी में 32 इंच का डिस्प्ले मिलता है जो 50Hz रिफ्रेश रेट के साथ हाई डेफिनिशन रेजोल्यूशन प्रदान करता है. इसमें बिल्ट-इन स्पीकर के साथ 20W साउंड आउटपुट है जो 3D साउंड इफेक्ट के लिए डॉल्बी डिजिटल प्लस के साथ आता है. यह टीवी टिज़ेन ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है जिसमें पीसी मोड, गेम मोड, स्क्रीन मिररिंग और बहुत कुछ फीचर्स हैं. 


सैमसंग ने डिस्प्ले को PurColour तकनीक से लैस किया है, जिसका दावा है कि यह डार्क और ब्राइट दोनों विजुअल्स के लिए बहुत अच्छी पिक्चर क्वालिटी प्रदान करता है. इसमें अल्ट्रा क्लीन व्यू तकनीक भी जोड़ी गई है, जो कंपनी के अनुसार स्क्रीन द्वारा कैप्चर की गई फोटो की क्वालिटी को अच्छा बनाती है.


इसमें सैमसंग टीवी प्लस सेवा भी दी जाती है जिसमें आपको 55 लोकल  और अंतर्राष्ट्रीय टीवी चैनल मुफ्त में देखने को मिलते हैं. कनेक्टिविटी के लिए टीवी में 2 एचडीएमआई और एक यूएसबी पोर्ट है. सैमसंग इस टीवी को अपने ऑनलाइन स्टोर के साथ-साथ फ्लिपकार्ट के माध्यम से भी बेच रहा है.


ये भी पढ़ें-


आईफोन, Samsung, Redmi, OnePlus और वीवो के बेस्ट कैमरा फोन; इनका दूर-दूर तक नहीं है मुकाबला


Samsung One UI 5.0: इन स्मार्टफोन्स को जल्द मिलेगा Android 13 अपडेट, जानें डिटेल


iPhone 13 Pro Max पर अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट, ऑफर जान हो जाएंगे हैरान