Samsung का किफायती एंड्राइड स्मार्टफोन जल्द हो सकता है लॉन्च, realme और xiaomi को मिलेगी टक्कर
यह पहली बार होगा जब कंपनी अपने किसी फ़ोन में ऑक्टाकोर मीडियाटेक हीलियो पी35 चिपसेट का इस्तेमाल कर सकती है.
नई दिल्ली: बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में Samsung की तरफ से लगातार नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च किये जा रहे हैं. कंपनी ग्राहकों की जरूरत का ध्यान रखते हुए नए फीचर्स और टेक्नोलॉजी पर फोकस कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अपने नए स्मार्टफोन Galaxy A21 को लॉन्च करने की तैयारी में है. इस फोन के बारे में लागातर जानकारियां लीक हो रही हैं. आइये जानते हैं इस फोन में क्या कुछ खास होगा.
पंच होल डिस्प्ले
लीक रिपोर्ट के मुताबिक Samsung के इस स्मार्टफोन में होल पंच डिस्प्ले मिलेगा. यह पहली बार होगा जब कंपनी अपने किसी फ़ोन में ऑक्टाकोर मीडियाटेक हीलियो पी35 चिपसेट का इस्तेमाल कर सकती है. यह फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड होगा. इस स्मार्टफोन के बैक में फिंगरप्रिट स्कैनर भी लगा है.
चार कैमरे सेटअप के साथ
रिपोर्ट्स की माने तो Samsung का नया Galaxy A21, चार कैमरे के साथ आएगा. लेकिन कंपनी किन सेंसर्स का इसमें इस्तेमाल करेगी उसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं हैं.
5,000 एमएच की बैटरी
माना जा रहा है कि इस फोन में 5,000 एमएच की बैटरी लगी है, जो इसे दमदार बनाती है. इस फोन में 3GB रैम के दी गई है. साथ ही एक्सट्रा स्टोरेज के लिए 64 GB का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी मिलेगा. हालांकि इस फोन की कीमत को लेकर कोई खास जानकारी हासिल नहीं हो पाई है, लेकिन इतना तो यह है कि यह एक बजट स्मार्टफोन होगा.
इनसे होगा मुकाबला
माना जा रहा है कि नए Galaxy A21 का सीधा मुकाबला Redmi Note 9 Pro, Redmi Note 8 Pro, realme 6 और realme 6 pro जैसे स्मार्टफोन से होगा. बजट सेगमेंट में ये फ़ोन काफी पॉपुलर हैं.
यह भी पढ़ें