Samsung Micro LED TV: कीमत इतनी कि आ जाए एक छोटा घर, 7 सीटर गाड़ी और बहुत कुछ... इसमें ऐसा क्या है खास?
Samsung Micro LED 110 inch TV: सैमसंग ने बाजार में एक नया टीवी लॉन्च किया है जो फिलहाल हर तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, इस टीवी की कीमत एक कार, घर और बिल्डिंग से भी ज्यादा है.
Samsung Micro LED TV launched: कोरियन कंपनी सैमसंग स्मार्टफोन के अलावा अपने जबरदस्त स्मार्ट टीवी के लिए भी दुनियाभर में जानी जाती है. आप में से कई लोगों के घरों में सैमसंग का स्मार्ट टीवी लगा भी होगा. आज हम आपको कंपनी के एक ऐसे मॉडल के बारे में बता रहे हैं जिसकी कीमत इतनी है कि आप इसमें एक छोटा घर, 4 सीटर गाड़ी, बच्चो को अच्छे स्कूल में पढ़ा और सेविंग के साथ-साथ घूम भी सकते हैं. सैमसंग ने बाजर में माइक्रो एलईडी टीवी लॉन्च किया है. इसकी कीमत 1 करोड़ 15 लाख रुपये है. ये टीवी 110 इंच की बड़ी स्क्रीन के साथ आता है जो आपके एक थिएटर वाला फील देता है. इसमें 24.8 मिलियन माइक्रोमीटर आकर के एलईडी लगे हुए हैं जिससे व्यूइंग एक्सपीरियंस मजेदार होता है.
भारत में भी उपलब्ध
सैमसंग के इस टीवी को आप सैमसंग के रिटेल स्टोर और ऑनलाइन माध्यम से खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 1,14,99,999 रुपये है. बात फीचर्स की करें तो ये माइक्रो एलईडी टीवी स्मार्ट हब के साथ आता है. इसमें 24.8 मिलियन माइक्रोमीटर आकार के एलईडी लगे हुए हैं. डिस्प्ले 20-बिट ग्रेस्केल डेप्थ को सपोर्ट करती है जिससे हर सीन का डिटेल अच्छे से दिखता है. सैमसंग का माइक्रो एलईडी टीवी बेज़ल-लेस डिज़ाइन के साथ आता है और इसमें 99.99 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो है जिसका मतलब है की स्क्रीन पर चित्र पूरे दिखते हैं, किसी भी प्रकार का कोई बॉर्डर नहीं है.
इस टीवी में आपको डिस्प्ले आर्ट मोड का ऑप्शन मिलता है जिसकी मदद से आप अपनी पसंदीदा कलाकृति या डिजिटल फोटोग्राफी को प्रदर्शित करके किसी भी कमरे को आर्ट गैलरी में बदल सकते हैं. टीवी में एक एम्बिएंट मोड+ भी मिलता है जिससे आप दिवार का लुक बदल सकते हैं. सैमसंग का ये टीवी डॉल्बी एटमॉस को सपोर्ट करता है जो टॉप, साइड और बॉटम चैनल स्पीकर से साउंड डिलीवर करता है. सैमसंग माइक्रो एलईडी टीवी की अन्य विशेषताओं में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ v5.2, वॉयस असिस्टेंस और बहुत कुछ शामिल है. ये टीवी Tizen ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
लॉन्च हुआ है ये बजट स्मार्टफोन
इंफिनिक्स ने आज बाजार में Infinix GT 10 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. ये फोन पीछे की नथिंग फोन की तरह लुक देता है. इसमें आपको 108MP का कैमरा, 32MP का सेल्फी कैमरा और 5000 एमएएच की बैटरी मिलती है. स्मार्टफोन की कीमत 19,999 रुपये है. कंपनी 2,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है.
यह भी पढ़ें: सेकंड हैंड एप्पल वॉच लेने की सोच रहे हैं तो पहले ये बातें जरूर जान लें