Samsung Price: साउथ कोरिया की दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग एंड्रॉयड स्मार्टफोन के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है. इस मामले में सैमसंग के पास दुनिया का सबसे बड़ा शेयर भी है. लिहाजा, सैमसंग का यह मुख्य कर्तव्य है कि वो अपने यूज़र्स के प्राइवेसी की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करें और उसके साथ किसी भी तरह का कोई समझौता ना करें. इसके लिए सैमसंग ने अपने सॉफ्टवेयर्स से हर संभव खामियों को निरंतर अंतराल पर खत्म करना जरूरी होता है. इसके लिए सैमसंग ने बग बाउंटी प्रोग्राम का ऐलान किया है.


सैमसंग का नया प्रोग्राम


सैमसंग ने अपने इस नए बग बाउंटी प्रोग्राम के तहत पूरी दुनिया के हैकर्स, अटैकर्स, रिसर्चर्स और साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स को चुनौती दी है, कि वो उनके सॉफ्टवेयर्स को कमियों को ढूंढ कर उसे हैक करें. ऐसा करने वालों को सैमसंग की ओर से 8 करोड़ रुपये का बड़ा इनाम दिया जाएगा. आइए हम आपको सैमसंग के इस खास प्रोग्राम के बारे में बताते हैं.


दरअसल, सैमसंग चाहती है कि उनके सिस्टम में अगर किसी भी तरह की कोई कमी है, तो उसका पता लग पाए और उसे फिक्स करके यूज़र्स की प्राइवेसी को पूरी तरह से सुरक्षित किया जाएगा. इसके लिए सैमसंग ने दुनियाभर के हैकर्स को चुनौती दी है और बदले में एक बड़े इनाम की घोषणा भी की है. सैमसंग के इस कदम का एकमात्र मकसद दुनियाभर में मौजूद सैमसंग के यूज़र्स के पर्सनल डेटा और उनसे जुड़ी हरेक चीज़ की शत-प्रतिशत सुरक्षा सुनिश्चित करनी है.


कमियां ढूंढने वालों को मिलेगा कैश प्राइज


सैमसंग ने अपने इस मोबाइल सिक्टोरिटी प्रोग्राम के बारे में बात करते हुए बताया कि उनके सिस्टम में आर्बिटरेरी कोड एग्जक्यूशन की समस्या की जानकारी देने वाले, उनके सिस्टम और सॉफ्टवेयर्स को नुकसान पहुंचाने वाले और अलग-अलग तरह की अन्य सुरक्षा कमियों का पता लगाने या उसे हैक करने वाले हैकर्स या रिसर्चर्स को बाउंटी यानी इनाम दिया जाएगा. सैमसंग आर्बिटरेरी ऐप्लिकेशन इंस्टॉलेशन, डाटा एक्सट्रैक्शन, डिवाइस सिक्योरिटी को हैक करना या डिवाइस को अनलॉक करने, पासवर्ड्स का पता लगाने जैसे बग्स का पता लगाना चाहती है.


सैमसंग ने बग बाउंटी प्रोग्राम की वैल्यू बढ़ाकर 10 लाख डॉलर यानी करीब 8.4 करोड़ रुपये कर दी है. बता दें कि जो हैकर या रिसर्चर Knox Vault की सिक्योरिटी को बायपास कर सैमसंग के हार्डवेयर सिक्योरिटी सिस्टम में रिमोट कोड को एग्जक्यूट कर पाएगा, उसे 8.4 करोड़ रुपये का सबसे बड़ा इनाम दिया जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Knox Vault सैमसंग द्वारा तैयार किया गया खुद का सिक्योरिटी सिस्टम है.


यह भी पढ़ें:


खुशखबरी! Google Pixel 9 सीरीज लॉन्च होते ही कम हुई पुराने पिक्सल फोन्स की कीमत, यहां देखें नई प्राइस लिस्ट