सैमसंग ने पिछले एक साल में कई बजट मोबाइल को लॉन्च किए हैं. इन बजट फोन में 5,000 एमएएच या 6,000 एमएएच की बैटरी रही यानी दो दिन तक चलने वाली बैटरी. हालांकि इन फोन्स की बैटरी का आपकी एक्टिविटी से भी पता चलता है. अब, खबर है कि कंपनी अगला बजट फोन बना रही है. इसका मॉडल और कॉन्फिगरेशन लीक हो गया है. इसमें 7000एमएएच की बैटरी होगी. यानी ये बैटरी सैमसंग के गैलेक्सी टैब एक्टिव 3 और गैलेक्सी टैब ए 8.4 जैसे टैबलेट से भी बड़ी होगी.
इस बैटरी का साइज इतना बड़ा होने का मतलब है कि आने वाले मोबाइल दो या तीन दिन चलेगा. इसके लिए आपको पॉवर बैंक जैसी चीजों की जरूरत नहीं पड़ेगी. 91मोबाइल्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग लॉन्च होने वाले इस मोबाइल के बैक में 4 कैमरे होंगे. इसका मॉडल नंबर एसएम-ए127एफ/एसएम-एफ127जी होगा. इसमें क्वैड रियर कैमरा सेटअप भी है.
साइड में हो सकता है फिंगरप्रिंट स्कैनर
सैमसंग के इस मॉडल की जो तस्वीर सामने आई है, उसमें दिख रहा है. इस मॉडल के बैक में फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं है. कहा जा रहा है कि कंपनी मोबाइल की पावर बटन के पास साइड में फिंगर स्कैनर लगा रखा है. इसे गैलेक्सी एम12 या एफ12 नाम दिया जा सकता है. एम12 गैलेक्सी एम11 का अपडेट वर्जन हो सकता है. एम11 इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुआ था.
गैलेक्स एम11 का अपडेट की संभवना
गैलेक्सी एम11 में तीन रियर कैमरा(13मेगा पिक्सल, 5मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड, 2 मेगा पिक्सल डेप्थ कैमरा है) और इसमें 15 वाट की 5000 एमएच की बैटरी है. उम्मीद की जा सकती है नए फोन में इसके अपडेट मिल जाएंगे.
ये भी पढ़ें-
QR कोड से हैक हो सकता है WhatsApp! जानिये हैकिंग से बचने के टिप्स