Samsung One UI 7 Beta Release Timeline: साल 2025 की शुरुआत में सैमसंग One UI 7 लॉन्च करने जा रहा है. ये Google के Android 15 पर बेस्ड एक नया सॉफ्टवेयर अपग्रेड है. हालांकि, इसे आने में कुछ महीनों का समय लग सकता है. इससे पहले कंपनी इसका बीटा वर्जन पेश कर सकती है. यह बीटा वर्शन सॉफ्टवेयर डेवलपर्स और उन लोगों के लिए रिलीज किया जाएगा, जो इसे टेस्ट करना चाहते हैं. एक टिपस्टर के मुताबिक, सैमसंग नवंबर के मिड में One UI 7 बीटा को टेस्टर्स के लिए रोल आउट कर सकता है.
इस साल One UI 7 बीटा में काफी देरी हो सकती है. पहले इस अगस्त में लॉन्च किए जाने की उम्मीद थी. लेकिन पिछले महीने कंपनी ने बताया कि वह इस साल के अंत तक बीटा वर्जन रोल आउट कर देगी, जबकि स्टेबल वर्जन अगले साल उपलब्ध होगा. लीक के मुताबिक, इसे नए गैलेक्सी S25 सीरीज के साथ जारी कर सकती है.
जानें Samsung One UI 7 स्पेशल फीचर्स
इस बार सैमसंग ने सैमसंग डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में One UI 7 के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है. हालांकि, ऑनलाइन कुछ लीक्स सामने आई है. लीक्स के मुताबिक, One UI 7 में डायलर, मैसेज, गैलरी, कैलकुलेटर और क्लॉक ऐप सहित कई सिस्टम ऐप्स के आइकन के लिए कलर आने की संभावना है. वहीं, लॉक स्क्रीन पर नोटिफिकेशन हैंडलिंग में भी सुधार किया जा सकता है.
AI टूल्स भी कर सकती है पेश
इतना ही नहीं, कंपनी इस अपडेट में AI टूल्स भी पेश कर सकती है. इसमें यूजर्स को अपनी पोर्ट्रेट इमेज को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके ‘रीस्टाइल’ करने का मौका मिलेगा. सैमसंग के स्मार्टफोन्स में गूगल का ‘होमवर्क हेल्प’ फीचर भी शामिल किया जा सकता है. इसे इस साल गूगल I/O इवेंट में पेश किया गया था.
ये भी पढ़ें-
WhatsApp की बड़ी कार्रवाई, 85 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट्स को किया बैन, जानें वजह