नई दिल्ली: पिछले दिनों चीन से सीमा विवाद को लेकर हुए मतभेद के बाद इसका असर मोबाइल बाजार पर भी दिखने लगा है. एक समय में भारतीय मोबाइब बाजार पर राज करने वाली चाइनीज कंपनी कमाई के मामले में पिछड़ती नजर आ रही हैं. अगर बात करें पिछली तिमाही की तो इन तीनों कंपनियों को सैमसंग ने कमाई में पीछे छोड़ दिया है. IDC के डेटा के मुताबिक अप्रैल- जून तिमाही में सैमसंग ने पहला नंबर हासिल किया है. स्मार्टफोन मार्केट में सैमसंग की हिस्सेदारी 26.3 प्रतिशत रही है, जबकि इससे पिछली तिमाही में सैमसंग की बाजार हिस्सेदारी 15.6 प्रतिशत थी.


ऐसी रही इन कंपनियों की परफॉर्मेंस
इस साल की दूसरी तिमाही में शाओमी का ओवरऑल शिपमेंट सालाना आधार पर 48.7 फीसदी घटकर 54 लाख यूनिट्स का रहा है. दूसरी तिमाही में रियलमी चौथे नंबर पर रही और कंपनी ने इस तिमाही के दौरान 17.8 लाख डिवाइसेज का शिपमेंट किया. सालाना आधार पर रियलमी के शिपमेंट में 37 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. इनके अलावा ओप्पो का शिपमेंट सालाना आधार पर 51 फीसदी घटकर 17.6 लाख यूनिट रहा है.


फीचर फोन की इतनी रही हिस्सेदारी
IDC के मुताबिक इस साल की दूसरी तिमाही में भारतीय स्मार्टफोन बाजार में 50.6 फीसदी की भारी गिरावट देखने को मिली. वहीं पिछले साल इसी तिमाही में शिपमेंट 3.68 करोड़ यूनिट था, जो कि घटकर 1.82 करोड़ यूनिट रह गया है. IDC की मानें तो इस साल की दूसरी छमाही में बाजार के हालात बेहतर होने की उम्मीद है. वहीं दूसरी तिमाही में फीचर फोन का शिपमेंट सालाना आधार पर 69 फीसदी घटकर एक करोड़ यूनिट्स रहा है. ओवरऑल भारतीय मोबाइल बाजार में इसकी हिस्सेदारी 35.5 प्रतिशत की रही है.


ये भी पढ़ें


अमेजन पर भारी डिस्काउंट में बिक रहा है iPhone 11, ऑफर का अंतिम दिन आज

बजट सेगमेंट में HTC ने Wildfire E2 स्मार्टफोन को किया पेश ! realme और Vivo से होगा मुकाबला