Samsung, Redmi और Realme के 15 हजार से कम कीमत वाले फोन, मिलेगा शानदार 64MP कैमरा
अगर आप शानदार पिक्चर क्वालिटी वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपको 15 हजार से कम के बजट में ऐसे स्मार्टफोन मिल जाएंगे, जिनमें 64MP का कैमरा और दमदार बैटरी भी मिलेगी. ये हैं बेस्ट ऑप्शन.
स्मार्टफोन के सबसे खास फीचर्स में शामिल है कैमरा. लोग फोन खरीदते वक्त कैमरा और पिक्चर क्वालिटी पर बहुत ध्यान देने लगे हैं. लोगों में बढ़ते फोटोग्राफी के क्रेज को देखते हुए मोबाइल कंपनियां भी अब 108 मेगापिक्सल तक के शानदार कैमरे फोन में दे रहे हैं. इन फोन में आपको जूम लेंस से लेकर माइक्रो और मेक्रो लेंस भी मिलेंगे. हालांकि, कई लोग सोचते हैं कि ऐसे फोन काफी मंहगे होते हैं जिनका कैमरा अच्छा होता है, लेकिन आप गलत सोच रहे हैं आपको 10 से 15 हजार की रेंज में भी बेहतरीन कैमरा वाले स्मार्टफोन मिल जाएंगे. आज हम आपको 15 हजार से कम कीमत वाले 64MP प्राइमरी कैमरा वाले फोन बता रहे हैं. जानते हैं Samsung, Realme और Redmi के ऐसे फोन कौन से हैं.
Redmi Note 9 Pro Max- शानदार कैमरा क्वालिटी के लिए आप रेडमी का Redmi Note 9 Pro Max फोन खरीद सकते हैं. इस फोन की डिस्प्ले
6.67 इंच का फुल एचडी प्लस है. कैमरे के लिहाज से भी ये एक शानदार स्मार्टफोन है इसमें आपको क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. इस फोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा और 32MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा. इस फोन में Qualcomm Snapdragon 720G प्रोसेसर और 5,020mAh की बैटरी दी गई है. बात करें इसकी कीमत की तो आप इस फोन को 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
Samsung Galaxy F41- सैमसंग का Galaxy F41 स्मार्टफोन भी कैमरे के लिहाज से शानदार फोन है. इस फोन में आपको शानदार पिक्चर क्वालिटी वाला कैमरा मिलेगा. फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा है. ये फोन 6000mAh की बैटरी और सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है. हालांकि इसके लिए आपको अपने बजट से 1 हजार रुपए ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे. Samsung Galaxy F41 की कीमत 15,999 रुपये है.
Realme 7i- फोटोग्राफी का बेहतरीन एक्सपीरियंस करना चाहते हैं तो आप Realme 7i स्मार्टफोन खरीद सकते हैं. इस फोन में आपको 64MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. फोन में सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है. पावर के लिए इसमें 5,000mAh बैटरी की दमदार बैटरी दी गई है. इस फोन की कीमत काफी कम है आप इसे 11,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Realme C25s जून में कर सकता है भारत में एंट्री, मीडियाटेक हीलियो G70 प्रोसेसर के साथ मिलेंगे ये फीचर्स