Galaxy AI Features: सैमसंग ने इस साल की शुरुआत में अपनी नई फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च की थी, जिसका नाम Samsung Galaxy S24 था. इस सीरीज के तहत कंपनी ने तीन स्मार्टफोन को लॉन्च किया था. इन तीन स्मार्टफोन में Samsung Galaxy S24, Samsung Galaxy S24 Plus, Samsung Galaxy S24 Ultra शामिल हैं. इन तीनों स्मार्टफोन की खास बात इनमें मिलने वाले एआई फीचर्स है, जो इससे पहले सैमसंग के किसी भी फोन में नहीं मिला था.
सैमसंग का गैलेक्सी एआई फीचर्स
एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की चर्चा पिछले कुछ महीनों से भारत समेत पूरी दुनिया में हो रही है. हर एक क्षेत्र में धीरे-धीरे इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है, इसलिए स्मार्टफोन में भी कुछ एआई फीचर्स को शामिल करने की शुरुआत कर दी गई है, ताकि लोगों के लिए फोन में कुछ और भी बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा सके.
अब सैमसंग ने अपनी एस24 सीरीज के स्मार्टफोन के अलावा कुछ अन्य स्मार्टफोन्स और टैबलेट में भी गैलेक्सी एआई फीचर्स को शामिल करने का ऐलान कर दिया है. हालांकि, इस बीच सैमसंग ने एक और बड़ा ऐलान किया है कि गैलेक्सी एआई फीचर्स की सुविधा यूज़र्स को ज्यादा दिनों तक मुफ्त में नहीं दी जाएगी. अभी तक यूज़र्स को सैमसंग के चुनिंदा स्मार्टफोन में गैलेक्सी एआई फीचर्स बिल्कुल मुफ्त मिल रहा है, लेकिन कंपनी का कहना है कि यूज़र्स को सिर्फ 2025 तक ही गैलेक्सी एआई फीचर्स मुफ्त में मिलेंगे.
2025 के बाद एआई फीचर्स के लिए देने होंगे पैसे?
सैमसंग ने ऐलान किया है कि गैलेक्सी एआई फीचर्स सैमसंग के सपोर्टेड डिवाइस में 2025 के अंत तक ही मुफ्त में मिलेंगे. हालांकि, 2025 के बाद क्या होगा इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है. क्या सैमसंग के फोन में गैलेक्सी एआई फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए पैसे खर्च करने होंगे, इसके बारे में भी कंपनी ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है. रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा है कि सैमसंग अपने फोन में गैलेक्सी एआई फीचर्स के कुछ लिमिटेड सर्विसेज़ को मुफ्त में मुहैया करा सकते हैं.
बहरहाल, गुरुवार, 22 फरवरी को सैमसंग ने घोषणा की है कि वो OneUI 6.1 Update के जरिए अपने कुछ अन्य स्मार्टफोन और टैबलेट में भी एआई फीचर्स को पेश किया है. इन डिवाइस में Galaxy S23 series, Galaxy S23 FE, Samsung Galaxy Z Fold 5, Samsung Galaxy Z Flip 5, और Samsung Galaxy Tab S9 Series के नाम शामिल हैं. कंपनी का कहना है कि वो इस साल के मार्च महीने से इन डिवाइस में एआई फीचर्स को रोलआउट करना शुरू कर देगी.