Samsung Galaxy Update: सैमसंग अपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों को टक्कर देने के लिए समय-समय पर अपने मोबाइल सेगमेंट में कुछ न कुछ नया लेकर आता है. अपनी पॉपुलर गैलेक्सी सीरीज को और बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने अहम फैसला किया है. इसके तहत गैलेक्सी स्मार्टफोन में एक नया अपडेट दिया जाएगा. यह अपडेट न सिर्फ सॉफ्टवेयर को और बेहतर बनाएगा बल्कि आपको iPhone यूज करने का अहसास दिलाएगा. अपडेट को लेकर कंपनी ने क्या कहा है और क्या खास होगा इसमें, आइए जानते हैं.


साल के अंत तक लॉन्च होगा यह अपडेट


मंगलवार को एनुअल डेवलपर कॉन्फ्रेंस के दौरान कंपनी ने आने वाले सॉफ्टवेयर अपडेट One UI 4 को लेकर विस्तृत जानकारी दी. यह सॉफ्टवेयर बीटा पर सितंबर से है, लेकिन कुछ और नए फीचर्स के साथ इसे 2021 के अंत तक लॉन्च किया जाएगा. यह अपडेट सबसे पहले गैलेक्सी एस21 (Galaxy S21) सीरीज पर आएगा, इसके बाद दूसरे गैलेक्सी डिवाइस में इसकी सुविधा मिलेगी.


नए अपडेट में डिजाइन पर खास फोकस


One UI 4  अपडेट में खास फोकस डिजाइन पर किया गया है. इस अपडेट के बाद आप अपने फोन के सिस्टम थीम को अपने वॉलपेपर से मैच कर सकेंगे. नए सॉफ्टवेयर में अलार्म सेट करने व फिंगर प्रिंट सेंसर को और बेहतर बनाया जाएगा. इसके अलावा इस अपडेट में कुछ ऐसे भी फीचर्स मिलेंगे जो आईफोन जैसे होंगे और आपको आईफोन चलाने का अहसास दिलाएंगे. इन्हीं में से एक होगी इसकी प्राइवेसी सेटिंग और बेहतर विजेट ऑप्शन. इसमें विजेट फीचर्स कॉरनर्स बोर्ड में अधिक गोल दिखेंगे. यह iPhone के होम स्क्रीन विजेट की तरह दिखता है.


टीवी पर भी कंपनी का फोकस


इस कॉन्फ्रेंस में सैमसंग ने अपने अन्य प्रोडक्ट्स को लेकर भी आगे की रणनीति बताई. इसी कड़ी में कंपनी ने अपने स्मार्ट होम टाइजेन टीवी और बिक्सबी वॉयस असिस्टेंट के बारे में विस्तार से बताया.


ये भी पढ़ें


iPhone यूज करते हैं तो हो जाएं सावधान, फेसबुक कर रहा है आपकी जासूसी


Amazon Festival Sale: अपने यूज के लिये या दिवाली पर गिफ्टिंग के लिये एमेजॉन से 500 से हजार रुपये के बीच में खरीदें टॉप क्वालिटी ब्रांडेड वायरलेस हेडफोन