नई दिल्ली: मिड रेंज सेगमेंट में Samsung ने कई शानदार स्मार्टफ़ोन्स को भारत में लॉन्च किया है. कंपनी की A, M सीरिज बजट और मिड रेंज बजट सेगमेंट में काफी लोकप्रिय हो रही हैं. जिसकी वजह से सीधे चीन की स्मार्टफोन कंपनियों को काफी चुनौती मिल रही है.  Samsung के स्मार्टफोन अपनी क्वालिटी के लिए भी जाने जाते हैं.  अब कंपनी जल्द ही अपने दो नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है.


Galaxy M51 और Galaxy M31s हो सकते हैं लॉन्च


रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में कंपनी Galaxy M51 और Galaxy M31s को लॉन्च करने की तैयारी में है. ये दोनों फ़ोन द्स्म्दार बैटरी और लेटेस्ट फीचर्स से लैस होंगे. एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इन दोनों फोन को 128 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च करेगी. माना जा रहा है कि भारत में लॉकडाउन खत्म होने के साथ ही ये दोनों फोन लॉन्च किये जा सकते हैं.


Samsung Galaxy A50s हुआ सस्ता


Samsung ने अभी हाल भी में Galaxy A50s के बेस वेरियंट की कीमत में 2471 रुपये और इसके टॉप वेरियंट में 6339 रुपये की कटौती कर दी है.  Galaxy A50s के बेस वेरियंट (4GB रैम + 128GB स्टोरेज) अब 18,599 रुपये का मिलेगा. वहीं, इसके 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 20,561 रुपये रह गई है. इस फोन को 24,999 रुपये में लॉन्च किया गया था.


इस फोन में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी यू डिस्प्ले दिया है. फोन  में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. वहीं फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.


परफॉरमेंस


परफॉरमेंस के लिए Samsung Galaxy A50s में 10nm  एक्सीनॉस 9611 प्रोसेसर लगा है, इसके अलावा यह 6GB तक रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज से लैस है. फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित OneUI 1.0 पर रन करता है. इसके लिए एंड्रॉइड 10 पर आधारित OneUI 2.0 अपडेट रोल आउट किया जा चुका है. पावर बैकअप के लिए 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है. यह एक बढ़िया स्मार्टफोन है.


Samsung Galaxy M51 और Galaxy M31s का मुकाबला oppo, redmi, vivo, realme और poco जैसे ब्रांड्स से होगा. अब देखना ये होगा कि कंपनी इन दोनों स्मार्टफोन को किस कीमत में लेकर आती है.


यह भी पढ़ें 



Oppo A31 भारत में हुआ लॉन्च, POCO X2 से होगा मुकाबला