बजट सेगमेंट में Samsung की फिर होगी एंट्री, रियलमी और शाओमी से होगा मुकाबला
यह पहली बार होगा जब कंपनी अपने किसी फ़ोन में ऑक्टाकोर मीडियाटेक हीलियो पी35 चिपसेट का इस्तेमाल कर सकती है.
![बजट सेगमेंट में Samsung की फिर होगी एंट्री, रियलमी और शाओमी से होगा मुकाबला Samsung to launch new Galaxy A21 in budget segment all you need to know बजट सेगमेंट में Samsung की फिर होगी एंट्री, रियलमी और शाओमी से होगा मुकाबला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/07014620/samsung-galaxy-S21.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बजट सेगमेंट में Samsung ने कई स्मार्टफोन लॉन्च किये हैं. लगातार कंपनी ग्राहकों की जरूरत को देखते हुए प्रोडक्ट्स पेश करने में लगी है, अब खबर आ रही है कि Samsung अपने नए स्मार्टफोन Galaxy A21 को लॉन्च करने की तैयारी में है. इस फोन के बारे में लागातर जानकारियां लीक हो रही हैं. आइये जानते हैं इस फोन में क्या कुछ खास होगा.
चार कैमरे के साथ आएगा Galaxy A21
रिपोर्ट्स की माने तो Samsung का नया Galaxy A21, चार कैमरे के साथ आएगा. लेकिन कंपनी किन सेंसर्स का इसमें इस्तेमाल करेगी उसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं हैं.
होल पंच डिस्प्ले
लीक रिपोर्ट के मुताबिक Samsung के इस स्मार्टफोन में होल पंच डिस्प्ले मिलेगा. यह पहली बार होगा जब कंपनी अपने किसी फ़ोन में ऑक्टाकोर मीडियाटेक हीलियो पी35 चिपसेट का इस्तेमाल कर सकती है. यह फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड होगा. इस स्मार्टफोन के बैक में फिंगरप्रिट स्कैनर भी लगा है.
5,000 एमएच की बैटरी
माना जा रहा है कि इस फोन में 5,000 एमएच की बैटरी लगी है, जो इसे दमदार बनाती है. इस फोन में 3GB रैम के दी गई है. साथ ही एक्सट्रा स्टोरेज के लिए 64 GB का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी मिलेगा. हालांकि इस फोन की कीमत को लेकर कोई खास जानकारी हासिल नहीं हो पाई है, लेकिन इतना तो यह है कि यह एक बजट स्मार्टफोन होगा.
इनसे होगा मुकाबला
माना जा रहा है कि नए Galaxy A21 का सीधा मुकाबला Redmi Note 9 Pro, Redmi Note 8 Pro, realme 6 और realme 6 pro जैसे स्मार्टफोन से होगा. बजट सेगमेंट में ये फ़ोन काफी पॉपुलर हैं.
यह भी पढ़ें
Honor 8A Prime 13 मेगापिक्सल कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)