Samsung Triple Fold Phone: दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन मेकर कंपनी Samsung जल्द ही ट्रिपल-फोल्ड फोन लॉन्च करने की तैयारी में है. हाल ही में Huawei ने Mate XT Ultimate Edition लॉन्च किया था, जिसे अब कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है. उधर,  Xiaomi, Honor और Oppo जैसी कुछ अन्य कंपनियां भी ट्राई-फोल्ड डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन पर तेजी से काम कर रही है. 


ZDNet Korea की एक रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग की प्लानिंग क एंट्री-लेवल क्लैमशेल-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन के साथ दो बार फोल्ड होने वाली स्क्रीन वाला ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन पेश करने की है. ऐसी उम्मीद है कि ये फोन अगले साल तक लॉन्च कर दिया जाएगा. इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन के कंपोनेंट्स की योजना बना लगी गई है. बता दें कि कुछ समय पहले ही सैमसंग ने अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की सीरीज में Galaxy Z Flip 6 और Galaxy Z Fold 6 फोन लॉन्च किया था. हालांकि, इन स्मार्टफोन्स की बाजार में डिमांड अनुमान से कम रही थी. 


Huawei ने लॉन्च किया था ट्राई-फोल्ड फोन


Huawei ने Mate XT Ultimate Design को इसी साल चीन में पेश किया था. यह पहला ट्राई-फोल्ड फोन था. इस स्मार्टफोन के 16 GB के RAM और 256GB की स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत CNY 19,999 (लगभग 2,35,900 रुपये) है. वहीं, इसके 512 GB और 1TB की स्टोरेज वाले वेरिएंट्स के प्राइसेज क्रमशः CNY 21,999 (लगभग 2,59,500 रुपये) और CNY 23,999 (लगभग 2,83,100 रुपये) हैं. इसकी स्क्रीन अनफोल्ड करने पर 10.2 इंच (3,184 x 2,232 पिक्सल) की है. इसकी फ्लेक्सिबल LTPO OLED स्क्रीन एक बार फोल्ड करने पर 7.9 इंच (2,048 x 2,232 पिक्सल) और दूसरी बार फोल्ड करने पर 6.4 इंच (1,008 x 2,232 पिक्सल) की है.


अब देखना दिलचस्प होगा कि सैमसंग का ट्रिपल फोल्ड फोन लोगों की उम्मीदों पर खड़ा उतरेगा या फिर इसकी सेल में गिरावट देखने को मिलेगी. आने वाले समय में बाकी कई कंपनियों से इसकी सीधी टक्कर देखने को मिल सकती है. 


ये भी पढ़ें-


Free Fire Max Redeem Codes Today: 23 अक्टूबर 2024 के 100% एक्टिव रिडीम कोड, मिलेंगे दिवाली के स्पेशल आइटम्स!