आजकल स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां यूजर्स की जरूरत के हिसाब से हर तरह के फोन मार्केट में लॉन्च कर रही हैं. आपको कम कीमत पर भी शानदार फीचर्स वाले स्मार्टफोन मिल जाएंगे. इन स्मार्टफोन में शानदार कैमरा, दमदार बैटरी और बड़ा स्टोरेज स्पेस भी मिलता है. ऐसे फोन खरीदने के लिए आपको ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे. आपको मात्र 8 हजार की रेंज में सैमसंग, रियलमी और रेडमी जैसी कंपनियों के शानदार फोन मिल जाएंगे. ये मोबाइल कीमत के लिहाज से काफी सस्ते हैं. खास बात ये है कि इन स्मार्टफोन में आपको पावरपैक परफॉर्मेंस भी मिलेगी. आज हम आपको 8 हजार रुपये से भी कम कीमत वाले स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं.


Realme C11- इस फोन में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले, 2GB रैम और 32GB का स्टोरेज दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए आपको इस फोन में 13MP + 2MP के ड्यूल रियर कैमरा मिलेगा. 5MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है. फोन में 5000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है. इस फोन की कीमत 7,499 रुपये है. आप Realme C1 को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से खरीद सकते हैं.


Samsung Galaxy M01- 7,999 रुपये में आप इस फोन को खरीद सकते हैं. इस लो बजट स्मार्टफोन में 5.7 इंच का डिस्प्ले, 3GB रैम और 32GB का स्टोरेज दिया गया है. फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप है जिसमें 13MP + 2MP का बैक कैमरा और 5MP का फ्रंट में सेल्फी कैमरा दिया गया है. बैटरी के मामले में ये काफी अच्छा फोन है इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है. आप स्टोर के अलावा Flipkart और Amazon से भी इस फोन को खरीद सकते हैं.


Redmi 9A- Redmi 9A स्मार्टफोन में आपको 6.53 इंच HD+ डिस्प्ले, 3GB इस फोन में 13MP रियर कैमरा और 5MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है. फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है. आप चाहें तो फोन की मेमोरी माइक्रो-एसडी कार्ड से 512GB तक बढ़ा सकते हैं.


 POCO C3- ये काफी शानदार स्मार्टफोन है. POCO C3 को आप किसी भी ऑनलाइन या ई-कॉमर्स साइट से 7,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस फोन में 6.53 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है. 13MP + 2MP + 2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप आपको मिलेगा. 5MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है. फोन को दमदार बनाने के लिए 5000 mAh की बैटरी दी गई है.


TECNO Spark 6 Air- 2GB रैम और स्टोरेज 32GB के साथ इस फोन में 7 इंच की डिस्प्ले दी गई है. फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 13MP रियर कैमरा दिया गया है. बैटरी के लिहाज से ये फोन काफी शानदार है इसमें 6000 mAh बैटरी का सपोर्ट दिया गया है. इस फोन को आप ई-कॉमर्स साइट्स से 7,699 रुपये में खरीद सकते हैं.