Samsung ने पेश किया Gauss AI, जानिए क्या कुछ कर सकता है ये टूल
Gauss AI: कोरियन कंपनी सैमसंग ने अपना AI टूल Gauss AI बीते बुधवार को पेश किया. फिलहाल ये टूल केवल इंटरनल काम-काज के लिए लॉन्च किया गया है जिसे बाद में प्रोडक्ट फंक्शनैलिटीज के लिए भी यूज किया जाएगा.
Samsung's Gauss AI: कोरियन कंपनी सैमसंग ने बुधवार को सैमसंग एआई फोरम के दौरान अपने जेनरेटिव एआई मॉडल, सैमसंग गॉस को पेश किया. इस टूल का नाम कंपनी ने प्रसिद्ध गणितज्ञ कार्ल फ्रेडरिक गॉस के नाम पर रखा है जिन्होंने सामान्य वितरण सिद्धांत (normal distribution theory) में अपना योगदान दिया था. ये मॉडल वैश्विक यूजर्स के जीवन में बेहतरी के लिए एआई की क्षमता का लाभ उठाने के सैमसंग के व्यापक दृष्टिकोण का हिस्सा है. फिलहाल इस टूल को कंपनी ने इंटरनली लॉन्च किया है. ये घोषणा सियोल में वार्षिक सैमसंग एआई फोरम में हुई, जिसे 2017 से सैमसंग रिसर्च और सैमसंग एडवांस्ड इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी द्वारा आयोजित किया जा रहा है.
'सैमसंग रिसर्च' ने बनाया है ये टूल
कंपनी ने बताया कि ये टूल 'सैमसंग रिसर्च' विंग ने तैयार किया है. फिलहाल Gauss AI को इंटरनली यूज किया जा रहा है ताकि एम्प्लॉइज की प्रोडक्टिविटी बढ़ सके. बाद में कंपनी इसे प्रोडक्ट फंक्शनैलिटीज के लिए भी यूज करेगी. सैमसंग का Gauss AI 3 कंपोनेंट से मिलकर बना है जिसमें सैमसंग गॉस लैंग्वेज, सैमसंग गॉस कोड और सैमसंग गॉस इमेज शामिल है.
सैमसंग गॉस लैंग्वेज का उद्देश्य ईमेल संरचना, दस्तावेज़ सारांश और अनुवाद जैसे कार्यों में सहायता करना है. इसके अलावा, इसमें स्मार्ट डिवाइस नियंत्रण को सक्षम करके यूजर्स एक्सपीरियंस को बढ़ाने की क्षमता भी है. ये मॉडल क्लाउड-आधारित और ऑन-डिवाइस दोनों तरह के ऐप्लिकेशन पर काम करता है.
सैमसंग गॉस कोड का उद्देश्य कंपनी के लिए कोडिंग करना है ताकि बेहतर सॉफ्टवेयर कम समय में बनाए जा सके. इस मॉडल से डेवेलपर्स को फायदा होगा. इसी तरह सैमसंग गॉस इमेज, इमेज जनरेट करने और संपादित करने में माहिर है. ये मॉडल स्टाइल चेंजस, परिवर्धन और कम-रिज़ॉल्यूशन वाली छवियों को उच्च-रिज़ॉल्यूशन में बदलने में सक्षम बनाता है.
यह भी पढ़ें:
त्योहारी इलेक्ट्रॉनिक्स डील 2023 : आकर्षक ऑफर पर लेटेस्ट गैजेट्स इस त्योहारी सीजन में घर लाएं