स्केच टू इमेज फीचर को अपग्रेड कर रही सैमसंग, Galaxy S25 Series में मिलेगा, आसान हो जाएगा यह काम
Samsung आगामी Galaxy S25 Series में कई AI फीचर्स देने वाली है. इनमें से एक फीचर स्केच टू इमेज होगा. यह पलक झपकते ही किसी भी स्केच को इमेज में बदल देगा. इससे मनपसंद इमेज क्रिएट करना आसान हो जाएगा.
Samsung अगले हफ्ते Galaxy S25 Series लॉन्च करने वाली है. उससे पहले कंपनी एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है, जो आगामी स्मार्टफोन्स की कैपेबिलिटी को और बढ़ा देगा. दरअसल, पिछले साल कंपनी ने एक AI फीचर स्केच टू इमेज लॉन्च किया था. अब इसमें अपग्रेड किया जा रहा है और Galaxy S25 series में यह अधिक दमदार क्रिएटिविटी के साथ आने वाला है. जैसा नाम से ही पता चल रहा है, यह किसी भी स्केच को बहुत आसानी से AI की मदद से इमेज में बदल देगा.
एक से अधिक इनपुट ले सकेगा फीचर
स्केच टू इमेज को सैमसंग ड्रॉइंग असिस्ट के साथ इंटीग्रेट करने वाली है और यह एक से अधिक इनपुट ले पाएगा. इसका मतलब है कि अगर S पेन या अपनी फिंगर से कोई स्केच बनाते हैं तो टेक्स्ट या बोलकर भी AI को बता सकेंगे कि आप क्या ड्रॉइंग करना चाहते हैं. यानी यह स्केच के साथ टेक्स्ट और वॉइस प्रॉम्प्ट का यूज कर एक बेहतरीन इमेज क्रिएट कर सकेगा. सैमसंग का कहना है कि अगर कोई चीज सोची जा सकती है तो गैलेक्सी AI वह चीज कर सकती है.
गैलेक्सी S25 सीरीज में आएंगे तीन फोन
अपकमिंग सीरीज में सैमसंग गैलेक्सी S25, सैमसंग गैलेक्सी S25+ और सैमसंग गैलेक्सी अल्ट्रा स्मार्टफोन लॉन्च होंगे. गैलेक्सी S25 और S25+ में 6.2 इंच का FHD+ Infinity-O डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले मिल सकता है. दोनों ही स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नेपड्रैगन 8 Elite चिपसेट से लैस होंगे और एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड One UI 7 पर रन करेंगे. कैमरा की बात करें तो इनमें 50MP प्राइमरी सेंसर, 12MP अल्ट्रा-वाइड और 10MP टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है.
सैमसंग गैलेक्सी अल्ट्रा में मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स
सीरीज के फ्लैगशिप डिवाइस गैलेक्सी अल्ट्रा में 6.9 इंच का Quad HD+ Infinity-O-Edge डायनामिक AMOLED डिस्प्ले मिलेगा. इसे भी क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 8 Elite chipset से लैस किया जाएगा. गैलेक्सी अल्ट्रा में 200MP प्राइमरी सेंसर, 50MP पेरिस्कोप लेंस और 50MP अल्ट्रा-वाइड लैंस दिया जाएगा. इसके फ्रंट में 12MP कैमरा होगा.
क्या हो सकती है संभावित कीमत?
गैलेक्सी S25 के बेस वेरिएंट की कीमत लगभग 81,000 रुपये हो सकती है. सैमसंग गैलेक्सी S25+ की शुरुआती कीमत 95,000 रुपये होने की उम्मीद है और फ्लैगशिप डिवाइस गैलेक्सी अल्ट्रा के बेस वेरिएंट के लिए लगभग 1.18 लाख रुपये चुकाने पड़ सकते हैं. हालांकि, कंपनी की ओर से आधिकारिक कीमत की जानकारी नहीं दी गई है.
ये भी पढ़ें-
iOS 18 अपडेट के बाद कई iPhone यूजर्स बेहाल, सर्वे में चला पता, आ रहीं कॉल ड्रॉप समेत ये दिक्कतें