Satellite connectivity in Samsung phones: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawai और एपल ने पिछले साल अपने डिवाइस पर बेसिक सेटेलाइट कनेक्टिविटी की घोषणा की थी. इस फीचर के तहत यूजर्स बिना नेटवर्क के भी इमरजेंसी की स्थिति में किसी से कनेक्ट हो पाते हैं. इस बीच कोरियन कंपनी सैमसंग ने आज एक बड़ी घोषणा की है और कहा कि कंपनी ने एक ऐसी टेक्नोलॉजी खोज ली है जो स्मार्टफोन यूजर को डायरेक्ट सेटेलाइट से कनेक्ट कर दूसरे व्यक्ति से कम्यूनिकेट करने में मदद करेगी.  


इसका मतलब है कि अब बिना नेटवर्क के भी लोग एक दूसरे से बातचीत कर पाएंगे. सैमसंग ने इसे standardized 5G non-terrestrial networks (NTN) का नाम दिया है. कंपनी की नई टेक्नोलॉजी Exynos modems में इंटीग्रेट की जाएगी. एपल के स्मार्टफोन में लोग केवल इमरजेंसी की स्थिति में एक दूसरे से कनेक्ट हो पाते हैं. 


लेकिन, सैमसंग ने कहा कि भविष्य में Exynos modems की वजह से लोग न सिर्फ इमरजेंसी की स्थिति में एक दूसरे से कम्युनिकेट कर पाएंगे बल्कि वे सामान्य परिस्थिति में भी एक दूसरे को टेक्स्ट मैसेज, एचडी इमेज और वीडियो आदि बिना नेटवर्क के शेयर कर पाएंगे. 


पहले ये कहा जा रहा था कि सैमसंग सेटेलाइट कनेक्टिविटी को सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज में पेश करेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. लेकिन कंपनी ने आज एक बड़ी घोषणा की जिसके बाद ये साबित हो गया है कि आने वाले समय में सैमसंग के स्मार्टफोन में डायरेक्ट सेटेलाइट कनेक्टिविटी मिलेगी. यानी सरल भाषा में आप इतना समझ लीजिए कि सेल्यूलर नेटवर्क को कंपनी एलिमिनेट कर देगी और डायरेक्ट सेटेलाइट की मदद से आप एक दूसरे से कनेक्ट कर पाएंगे. फिलहाल ये जानकारी सामने नहीं है कि सेटेलाइट कनेक्टिविटी फोन में कब आएगी और कौन से डिवाइस में ये सपोर्ट होगी. साथ ही अभी ये भी नहीं पता है कि कंपनी इसके लिए चार्ज करेगी या नहीं. 


हाल ही में लांच हुई है गैलेक्सी S23 सीरीज


सैमसंग ने इस महीने की शुरुआत में गैलेक्सी S23 सीरीज को ग्लोबली लांच किया था. गैलेक्सी S23 सीरीज के तहत कंपनी ने 3 स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च किए. सीरीज के बेस वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपये है जबकि टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 1,34,999 रुपये है. आप स्मार्टफोन को सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट या ई-कॉमर्स वेबसाइट के माध्यम से खरीद सकते हैं.


यह भी पढ़ें: 90 हजार वाले इस फोन की कीमत हुई 20 हजार से भी कम, नया 5G फोन लेने वालों के लिए ये है मस्त डील