Samsung 450 MP Camera Phone: फिलहाल बाज़ार में 108 मेगापिक्सल कैमरे वाले कई स्मार्टफोन मौजूद हैं और 200 मेगापिक्सल मोबाइल कैमरा सेंसर पर काम चल रहा है, लेकिन इसी बीच खबर सामने आई है कि सैमसंग (Samsung) 450 मेगापिक्सल के ISOCELL कैमरा सेंसर पर काम कर रहा है. Hexa2pixel की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि सैमसंग ने 450 मेगापिक्सल के सेंसर के लिए ट्रेडमार्क आवेदन किया है. बता दें, सैमसंग के इस सेंसर के ट्रेडमार्क (Trademark) आवेदन को दक्षिण कोरिया के KIPRIS और यूरोप के TMView पर देखा गया है. ये दोनों ही ट्रेडमार्क वेबसाइट हैं. सैमसंग ने पिछले महीने ही 200 mp वाले ISOCELL HP3 सेंसर को Tera2pixel टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया है.


Hexa2pixel सेंसर के ट्रेडमार्क के लिए आवेदन


Hexa2pixel सेंसर के ट्रेडमार्क के लिए सैमसंग (Samsung) ने ही आवेदन दिया है. सैममोबाइल की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह सेंसर अब तक का सबसे बड़ा मोबाइल सेंसर होने वाला है, हालांकि अभी तक सैमसंग की ओर से इस बात का कोई खुलासा नहीं किया गया है और ना ही कंपनी ने इस बात को स्पष्ट किया है यह कैमरा सेंसर होगा या सिर्फ सेंसर होगा, जिसके साथ 450 मेगापिक्सल का रिजॉल्यूशन मिलेगा.


सैमसंग ने 200 मेगापिक्सल का ISOCELL HP3 इमेज सेंसर किया पेश


इसी साल जून में सैमसंग ने 200 मेगापिक्सल का ISOCELL HP3 Image सेंसर लॉन्च किया है जिसके साथ सुपर QPD ऑटो फोकस और Tetra2pixel तकनीक दी गई है. यह सेंसर कंपनी के ISOCELL HP1 सेंसर का अपग्रेडेड वर्जन होने वाला है. इसमें 200 मिलियन पिक्सल 1/1.4 ऑप्टिकल फॉर्मेट में हैं. यह सेंसर 8K वीडियो को 30 फ्रेम प्रति सेकेंड (fps) पर रिकॉर्ड कर सकता है.


सैमसंग का यह सेंसर भले ही पेश हो चुका है, लेकिन अभी तक Samsung के किसी फोन में यह सेंसर देखने को नहीं मिला है, हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि Samsung Galaxy S23 Ultra को 200 मेगापिक्सल वाले सेंसर के साथ 2023 में पेश किया जा सकता है. बता दें, सैमसंग के अलावा Motorola और Xiaomi भी जल्द 200 मेगापिक्सल कैमरे वाले फोन को लॉन्च करने वाली है.


Oppo A 77 स्मार्टफोन अगस्त में होगा लॉन्च, जानें इस नए लॉन्च के सभी फीचर्स और कीमत