Samsung Smart Ring: Smartphone बनाने वाली टेक वर्ल्ड की दिग्गज कंपनी सैमसंग की पहली स्मार्ट रिंग जल्द ही लॉन्च होने वाली है. इस रिंग का नाम सैमसंग गैलेक्सी रिंग (Samsung Galaxy Ring) होगा. अलग-अलग सोर्स से यह पता लग रहा है की यह Apple Watch SE कितनी महंगी हो सकती है, आइए डिटेल में बात करते है की इसमें क्या क्या फीचर्स मिल सकते है.


सैमसंग की स्मार्ट रिंग


सैमसंग की पहली स्मार्ट रिंग बहुत जल्द लॉन्च होने वाली है. साउथ कोरिया की दिग्गज कंपनी सैमसंग अपने इस डिवाइस को जुलाई में लॉन्च कर सकती है. इसकी प्राइस तो Apple Watch SE की कीमत के आस-पास होगी. हालांकि, खबर ये भी है कि इसके साथ मिलने वाली सर्विस के लिए सैमसंग मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान भी चलाने वाली है. 

पॉपुलर टिपस्टर योगेश बरार ने बताया है कि सैमसंग गैलेक्सी रिंग की कीमत US में लगभग 300 से 350 डॉलर  (रुपयों में लगभग 25000 से 29000 के बीच) होगी. वहींं Samsung Watch की भारतीय बाज़ार में कीमत 35000 रुपये के करीब होगी.


इन प्रॉडक्ट्स से होगी टक्कर


सैमसंग की इस रिंग का कंप्टीशन ओरा रिंग, रिंगकॉन स्मार्ट रिंग और एवी रिंग सहित इस बजट की प्रमुख घड़ियों से भी रहेगा. Oura Ring 3 की कीमत $299 यानि लगभग 24000 रुपये से शुरू होती है , Ringcon Smart Ring की कीमत $259 यानीं लगभग 21000 रुपये और Evie Ring की कीमत $269 यानी लगभग 23000 रुपये है. हालांकि ये सभी ऑप्शन फिलहाल भारतीय बाज़ार में उपलब्ध नहीं है.

सैमसंग की इस रिंग में काफी सारे फीचर्स दिए गए जाएंगे जैसे कि हेल्थ ट्रैकिंग के लिए सेंसर्स लगे होंगे, और साथ ही यह एक मैटेलिक बॉडी के साथ आती है.  यह रिंग 3 कलर ऑप्शन में आ सकती है जो की Black, Gold और Silver में लॉन्च हो सकता है. ये रिंग हार्ट रेट मॉनिटरिंग,SpO2 (Blood Oxygen) मॉनिटर, नींद ट्रैकिंग और काफी सारे फीचर्स के साथ आएगी. भारत के लिए यह प्रोडक्ट बिलकुल नया होगा, क्योंकि ऐसा प्रोडक्ट भारत में बार लॉन्च होने वाला है.


यह भी पढ़ें: आपकी आवाज में कॉल्स का जवाब देगा Truecaller, फॉलो करें ये इजी स्पेस्ट