सोशल मीडिया पर फेक तस्वीरों की भरमार है. इन दिनों भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी और टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा की AI से बनीं फेक तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इनमें से किसी तस्वीर में इन्हें दुबई में दिखाया गया है तो किसी में दोनों शादी के जोड़े में सजे नजर आ रहे हैं. कुछ पोस्ट में दावा किया गया है कि ये दोनों शादी करने वाले हैं. आपको बता दें कि ये सारी तस्वीरें और दावे गलत है. आज हम आपको फेक तस्वीरें पहचानने के तरीके बता रहे हैं.






 


कैसे पहचाने AI से बनीं फेक तस्वीरें?


आजकल AI से ऐसी तस्वीरें बना दी जाती हैं, जो दिखने में एकदम असली लगती हैं. ऐसे में इन्हें पहचानना मुश्किल हो जाता है, लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखकर AI से बनी तस्वीरों की पहचान की जा सकती है-


डिटेल्स पर गौर करें- किसी भी फोटो के असली या AI से बनी होने का पता लगाने के लिए उसकी डिटेल्स पर गौर करें. AI से बनी तस्वीर को ध्यान से देखने पर उसमें कुछ ऐसा दिख जाएगा, जिससे पता चल जाएगा कि यह असली नहीं है. किसी फोटो में हाथ की उंगलियां अजीब तरीके से बनी होंगी तो किसी में व्यक्ति के कान गायब दिखेंगे.


बैकग्राउंड को ध्यान से देखें- AI से बनी कुछ तस्वीरों में असली बैकग्राउंड का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन ध्यान से देखने पर उसमें कुछ गड़बड़ नजर आ जाएगी. कुछ तस्वीरों में बैकग्राउंड एक दम ब्लर भी होता है. 


AI डिटेक्शन टूल की लें मदद- आजकल AI से बनी तस्वीरों का पता लगाने के लिए कई डिटेक्शन टूल्स भी मौजूद हैं. ऑनलाइन आपको ऐसे कई टूल्स मिल जाएंगे, जिसकी मदद से आप AI से बनी तस्वीरों का पता लगा सकते हैं.


छाया पर ध्यान दें- फर्जी तस्वीरों में ऑब्जेक्ट की छाया पर ध्यान दें. लाइटिंग के सोर्स के विपरित दिशा में ऑब्जेक्ट की छाया होनी चाहिए. अगर ऐसा नहीं है तो आपको तस्वीर पर भरोसा करने से पहले और रिसर्च की जरूरत है.


रिवर्स इमेज सर्च- आप गूगल की मदद से भी तस्वीरों की असलियत का पता लगा सकते हैं. इसके लिए किसी भी इमेज को गूगल पर रिवर्स सर्च करें. अगर इमेज असली होगी तो उससे जुड़ी सारी जानकारी आपको मिल जाएगी.


ये भी पढ़ें-


अब वॉइस कॉलिंग और SMS के लिए अलग से आएगा प्लान, डेटा के लिए नहीं देने होंगे ज्यादा पैसे, TRAI का आदेश