Saran Internet Banned: बिहार के सारण में चुनावी रंजिश के बाद तीन लोगों को गोली मार दी गई, जिसमें से एक शख्स की मौत हो गई है. गुस्साए लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया, जिसके बाद 2 दिनों के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.
आप सभी के मन में एक सवाल तो जरूर आता होगा कि सरकार हिंसा के बाद इंटरनेट कैसे बंद करती है और क्या इसके बिना चैट की जा सकती है. आइए हम आपके इन सवालों का जवाब देते हैं.
आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि भारत दुनिया में सबसे ज्यादा बार इंटरनेट बंद करने वाला देश है. इंडियन काउंसिल फॉर रिसर्च ऑन इंटरनेशनल इकॉनॉमिक रिलेशन्स की रिपोर्ट में ये बात सामने आई कि साल 2012 से 2019 तक किसी न किसी वजह से भारत के अलग-अलग राज्यों में 367 बार इंटरनेट बंद किया गया था.
सरकार क्यों बंद कराती है इंटरनेट?
अक्सर हम देखते हैं कि जब भी कोई बड़ी घटना या हिंसा होती है तो सरकार तुंरत इंटरनेट बंद करा देती है. इसके पीछे कारण यह है कि सरकार को कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका रहती है, जिसके चलते इंटरनेट को बंद कर दिया जाता है.
ऐसा इसलिए भी होता है कि किसी सांप्रदायिक या पॉलिटिकल तनाव के बीच इंटरनेट पर मौजूद मैसेजिंग ऐप या सोशल मीडिया पर तेजी से फेक न्यूज फैला दी जाती है, जिससे हिंसा फैलने का खतरा रहता है. यही वजह है कि कुछ और ज्यादा बड़ा होने की आशंका से पहले ही इंटरनेट बंद कर दिया जाता है.
क्या है प्रक्रिया?
इंटरनेट को बंद करने का प्रोसेस काफी अलग होता है. हम सोचते होंगे कि सरकार के पास कोई बटन है, जिसे दबाने के बाद पूरा इंटरनेट बंद हो जाता है, लेकिन ऐसा नहीं है. यह प्रक्रिया पूरी तरह से अलग होती है. दरअसल, सरकार इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (आईएसपी) यानी मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों को इंटरनेट बंद करने का आदेश देती है और इंटरनेट बंद करवा देती है.
क्या इंटरनेट के बिना की जा सकती है चैट?
वैसे तो इंटरनेट के बिना कई चीजें इस्तेमाल करना मुश्किल हो जाता है, लेकिन आप ब्लूटूथ से फाइल ट्रांसफर करने के पुराने तरीके से तो अच्छे से वाकिफ होंगे. ब्लूटूथ और मोबाइल के वाईफाई और हॉटस्पॉट का इस्तेमाल कर मैसेज आगे पहुंचाया जा सकता है. इसका एक बड़ा उदाहरण हांगकांग में हुए प्रदर्शन है, जिसमें ऐसे कई ऐप्स का इस्तेमाल किया गया था जो कि मेश नेटवर्क पर बिना इंटरनेट के काम करती थी.
यह भी पढ़ें:-
Jio का जबरदस्त प्लान, हर रोज 2GB डेटा के साथ पूरे साल फ्री मिलेगा Amazon Prime Video