नए साल में टेलीकॉम क्षेत्र में कई नई चीजें देखने को मिलेंगी. इस साल जहां सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL पूरे देश में 4G कनेक्टिविटी की शुरुआत कर सकती है तो भारत में स्टारलिंक का आगमन भी हो सकता है. उम्मीद है कि इसी महीने से मोबाइल यूजर्स को वॉइस ओनली रिचार्ज प्लान मिलने लगेंगे तो अनचाही कॉल्स पर भी पूरी तरह लगाम लग सकती है. आइये जानते हैं कि टेलीकॉम सेक्टर में इस साल क्या कुछ होने वाला है.
स्टारलिंक की होगी एंट्री
अमेरिकी अरबपति एलन मस्क की स्टारलिंक भारत में एंट्री के लिए तैयार है. माना जा रहा है कि कंपनी की सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस इस साल भारत में शुरू हो जाएगी. इसकी मदद से मोबाइल यूजर्स रिमोट इलाकों में भी हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी का मजा उठा सकेंगे. स्टारलिंक सैटेलाइट के जरिये इंटरनेट मुहैया करवाती है. फिलहाल यह कंपनी अमेरिका, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों में अपनी सर्विस दे रही है.
वॉइस कॉलिंग प्लान
स्मार्टफोन और 4G कनेक्टिविटी आने के बाद से देश में यूजर्स की जेब पर बोझ बढ़ गया था. टेलीकॉम कंपनियां बंडल प्लान पेश कर रही थीं, जिसमें इंटरनेट डेटा और कॉलिंग की सुविधा मिलती है. कई यूजर्स जो इंटरनेट यूज नहीं करते हैं, उनके लिए ये प्लान काफी महंगे साबित हो रहे थे. इसे देखते हुए टेलीकॉम रेगुलेटर TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों को वॉइस ओनली रिचार्ज प्लान लाने का आदेश दिया था. जल्द ही यह आदेश लागू हो जाएगा, जिसके बाद कंपनियों को सिर्फ कॉलिंग और SMS वाले प्लान लॉन्च करने पड़ेंगे.
अनचाही कॉल्स से मिल सकती है मुक्ति
मोबाइल पर अनचाही कॉल्स से सब लोग परेशान हैं. इस साल लोगों को इनसे मुक्ति मिल सकती है. स्पैम कॉल्स को लेकर नियम कड़े किए जाएंगे और उनका उल्लंघन करने पर टेलीमार्केटिंग कंपनियों को जुर्माना भरना पड़ेगा.
पूरे देश में BSNL की 4G सर्विस
सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL के यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इन्हें बेहतर सर्विस देने के लिए कंपनी देशभर में नए टावर लगा रही है. दिसंबर के अंत तक कंपनी ने देश के चारों महानगरों के साथ-साथ अधिकांश राज्यों की राजधानियों में 4G कनेक्टिविटी शुरू कर दी थी. जून तक कंपनी का उद्देश्य अपने सभी सर्किल में 4G कनेक्टिविटी शुरू करने का है. इस साल कंपनी 5G सर्विस भी शुरू कर सकती है.
ये भी पढ़ें-