कोरोना के टाइम में काफी लोगों की मजबूरी है वर्क फ्रॉम होम करना. लेकिन कई बार घर से काम करने में जो डेटा प्लान आपने लिया है वो पूरा खर्च हो जाता है. कई बार ऐसा भी होता है कि आपके प्लान में एक दिन में 1 या 2 जीबी तक अच्छी स्पीड होती है और बाद स्पीड स्लो हो जाती है. ऐसे में जब आप काम करते हैं तो स्लो स्पीड की वजह से काम में काफी परेशानी आती है. आज हम आपको बता रहे हैं कि आप किस तरह दिनभर काम करें, जिससे डेटा कम खर्च हो. साथ ही आपको बतायेंगे हाई स्पीड कैसे बचाये रखें. कौन सी एप्लीकेशन खोलने से डेटा सेव होता है


डेटा कम खर्च कैसे करें- सबसे पहले तो जो ओटीटी एप्स हैं उनका कम यूज करें. अगर काम करते वक्त एमेजॉन प्राइम, हॉट स्टार डिज्नी, नेटफ्लिक्स जैसे एप्स को ओपन रखते हैं तो उनसे डेटा ज्यादा खर्च होता है.


ओटीटी एप्स पर कोई भी बड़ी वीडियो या सीरीज को लाइव स्ट्रीम न करें- अगर ऑप्शन हो तो इनके एपीसोड डाउनलोड करके रखें. डाउनलोड कम स्पीड में भी हो जाता है बस थोड़ा टाइम लगता है. लेकिन इससे आपके इंटरनेट की जो दिन की हाई स्पीड है वो बनी रहेगी


सोशल नेटवर्किंग साइट को काम के वक्त बंद रखें- अगर आप फेसबुक, इंस्टाग्राम और न्यूज वेबसाइट भी काम करते वक्त कम ओपन रखें. इससे आप देखेंगे कि डेटा काफी सेव हो जाता है. अपने सोशल मीडिया अकाउंट में ऑटो-प्ले वीडियो बंद रखें.


सिस्टम में अपडेट को बंद करें- लैपटॉप की सेटिंग में जाकर सिस्टम अपडेट को बंद रखें और फिर दिन काम खत्म होने के बाद गूगल क्रोम दूसरे ब्राउजर की हिस्ट्री क्लियर कर दें. अपने लैपटॉप का टास्क मैनेजर ओपन करें और देखें कि आपके सिस्टम में क्या-क्या चल रहा है जिनकी जरूरत ना हो उन टास्क बंद करने से भी थोड़ा डेटा सेव होता है.