आजकल हम सभी अपने फोन में सबसे ज्यादा कोई ऐप यूज करते हैं तो वो है वॉट्सएप. स्मार्टफोन यूजर्स वॉट्सएप का खूब इस्तेमाल कर रहे हैं. हाल में नए साल के मौके पर व्हाट्सऐप इस्तेमाल करने के आंकड़े सामने आए हैं जिसमें 2019 के मुकाबले व्हाट्सऐप कॉल के लिए इस साल 50 प्रतिशत लोगों ने व्हाट्सऐप का ज्यादा इस्तेमाल किया है. अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि व्हाट्सऐप का क्रेज लोगों में किस कदर बढ़ रहा है. वॉट्सएप का इस्तेमाल सिर्फ मैसेज करने के लिये ही नहीं बल्कि वॉइस कॉल, वीडियो कॉल, ग्रुप कॉल के लिये भी किया जा रहा है. मैसेज के दौरान फोटो, वीडियो और ऑडियो फाइल अपने वॉट्सएप कॉन्टेक्ट में भेजते हैं. हालांकि व्हाट्सऐप के बढ़ते इस्तेमाल की वजह से ज्यादा डेटा भी खर्च होता है. लेकिन अगर आपके फोन में लिमिटेड डेटा है और आप चाहते हैं कि वॉट्सएप दिनभर चले, तो इसके लिए आपको सेटिंग्स में दो-तीन बदलाव करने होंगे. इससे आपके फोन का डेटा कम खर्च होगा और आप अपने फोन में पूरे दिन वॉट्सएप चला सकते हैं. आइये जानते हैं इसके लिए क्या करना होगा.
वॉट्सएप ऑटो डाउनलोड ऑप्शन को बंद करें- अगर आप डेटा बचाना चाहते हैं तो वॉट्सएप में आने वाले फोटो, वीडियो, ऑडियो और दूसरे डॉक्यूमेंट्स को ऑटो डाउनलोड से हटा दें. इसके लिये आपको सेटिंग्स में चेंज करना होगा और फिर चैट्स में आयी मीडिया फाइल ऑटो डाउनलोड भी नहीं होंगी और सेव भी नहीं. इस ऑप्शन से काफी डेटा भी सेव होता है और फोन की मेमोरी भी बची रहती है
1- इसके लिए सबसे पहले वॉट्सएप की सेटिंग्स में जायें और डेटा एंड स्टोरेज यूसेज पर क्लिक करें
2- यहां मीडिया ऑटो डाउनलोड दिखेगा जिसमें फोटो, ऑडियो , वीडियो और डॉक्यूमेंट्स के ऑप्शन हैं.
3- इसमें क्लिक करने पर तीन ऑप्शन दिखेंगे, पहला नेवर, दूसरा वाई-फाई और तीसरा वाई-फाई और सेल्युलर.
4- अगर आप सिर्फ नेवर पर क्लिक करते हैं तो आपकी कोई मीडिया फाइल ऑटो सेव नहीं होगी और डेटा बचा रहेगा.
ऑटो सेव चैट को हटा दें- आप जिस किसी के साथ वॉट्सएप में चैट करते हैं उसको ऑटो सेव कर सकते हैं. लेकिन अगर आप चाहें कि चैट को ऑटो सेव नहीं करना जिससे फोन में मेमोरी ना खत्म हो तो आपको चैट का ऑटो बैकअप ऑफ करना होगा.
1- सबसे पहले वॉट्सएप की सेटिंग में जाकर चैट के ऑप्शन पर क्लिक करें.
2- इसके बाद चैट बैकअप पर क्लिक करें और ऑटो बैक में जाकर ऑफ पर क्लिक कर दें.
3- इसमें वीडियो शामिल करने का ऑप्शन भी है जिसका मतलब है कि आप सिर्फ चैट सेव कर सकते हैं चैट की वीडियो सेव ना करें क्योंकि वीडियो डाउनलोड होने में डेटा खर्च होता है और मेमोरी भी फुल होती है
वॉट्सएप कॉल में बचायें डेटा- अगर आप वॉट्सएप से काफी कॉल करते हैं तो उसमें भी डेटा खर्च होता है. वॉट्सएप कॉल में डेटा सेव करने के लिये भी आपके फोन में सेटिंग्स हैं. हालांकि इस ऑप्शन को क्लिक करने से ऑडियो और वीडियो कॉल की क्वालिटी भी थोड़ी लो हो जाती है.
1- इसके लिए सबसे पहले वॉट्सएप की सेटिंग्स पर क्लिक करें.
2- अब आपको डेटा एंड स्टोरेज यूसेज पर क्लिक करना होगा.
3- फिर कॉल सेटिंग्स में जाकर लो डेटा यूजेस को ऑन कर दें.