Facebook पर दोस्तों को इस खास अंदाज में दें दिवाली की शुभकामनाएं, जानें कैसे काम करता है ये फीचर
Facebook ने दिवाली के मौके पर एक बेहद खास फीचर लॉन्च किया है. जिसकी मदद से यूजर्स अपने दोस्तों को नए अंदाज में दिवाली विश कर सकेंगे.
![Facebook पर दोस्तों को इस खास अंदाज में दें दिवाली की शुभकामनाएं, जानें कैसे काम करता है ये फीचर Say Happy Diwali to friends on Facebook in this special way know how this feature works Facebook पर दोस्तों को इस खास अंदाज में दें दिवाली की शुभकामनाएं, जानें कैसे काम करता है ये फीचर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/14195603/pjimage-28.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इस दिवाली कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अपने यूजर्स को दिवाली विश करने का अलग-अलग अंदाज में मौका दे रहे हैं. जहां WhatsApp ने दिवाली थीम स्टीकर लॉन्च किए हैं वहीं Facebook ने भी अपने यूजर्स के लिए दिवाली ग्रिटिंग फीचर लॉन्च किया है. इसके जरिए यूजर्स अपने फ्रेंड्स नए तरीके से दिवाली विश कर सकते हैं.
ऐसे यूज कर सकेंगे फीचर फेसबुक यूजर्स अपने अकाउंट पर अपनी पसंद की दिवाली थीम बैकग्राउंड को सेट करके अपने फ्रैंड्स के साथ सेलिब्रेट मना सकेंगे. इस फीचर को यूज करने के लिए सबसे पहले फेसबुक ऐप से फेसबुक अवतार क्रिएट करना होगा. इसके बाद क्रिएट पोस्ट पर जाकर ब्रैकग्राउंड पर क्लिक करना होगा. यहां आपको दिवाली बैकग्राउंड पर क्लिक करें.
फेसबुक ने दिया हैशटैग इसके अलावा फेसबुक ने #DiwaliAtHomeChallenge हैशटैग भी दिया है. वहीं इससे पहले ट्विटर ने दिवाली इमोजी जोड़ा ऐड किया था. ट्विटर के इस दिवाली इमोजी एक जलता हुआ दीया है. वहीं Instagram ने भी एक दिवाली थीम का ऑग्युमेंट रियलिटी फिल्टर ऐड किया है.
WhatsApp भी लाया दिवाली थीम बेस्ड एनिमेटेड स्टीकर दिवाली पर अपने खास दोस्तों और रिश्तेदारों को विश करने के लिए WhatsApp अपने यूजर्स के लिए दिवाली थीम बेस्ड एनिमेटेड स्टीकर लेकर आया है. इसके अलावा यूजर्स WhatsApp पर अपना पर्सनलाइज्ड स्टीकर क्रिएट कर दिवाली विश कर सकेंगे. इसके लिए WhatsApp सैंपल ऐप प्रोवाइड कराता है. साथ ही स्टीकर बनाने के लिए आप थर्ड पार्टी ऐप की भी मदद ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Diwali 2020 Wishes, WhatsApp Status: दोस्तों को इन खास स्टीकर्स से करें दिवाली विश, WhatsApp लाया ये स्पेशल फीचर Messenger में खुद डिलीट हो जाएंगे मैसेज, जानिए कैसे काम करेगा नया वैनिश मोड![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)