SBI यूजर्स सावधान! WhatsApp पर आए ऐसा मैसेज तो भूलकर भी न करें क्लिक, बैंक ने किया अलर्ट
SBI Spam Alert: SBI ने अपने ग्राहकों को एक चेतावनी जारी की है. इसमें कहा गया है कि कुछ लोग SBI के नाम पर नकली मैसेज भेज रहे हैं. ये मैसेज Whatsapp और एसएमएस के माध्यम से भेजे जा रहे हैं.
SBI Fraud Message Alert: अगर आप भारतीय स्टेट बैंक (SBI) यूजर हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. दरअसल, इन दिनों फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. स्कैमर्स स्कैम करने के लिए अलग अलग तरीके अपना रहे हैं. इन दिनों लोगों को बैंक के नाम पर मैसेज भेजा जा रहा है. इन मैसेज में एक लिंक दिया गया है. यूजर्स को लिंक पर क्लिक करने के लिए लुभावने ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. कुछ ऐसा ही SBI यूजर्स के साथ भी हो रहा है. लेकिन SBI ने अपने यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है. आइए, इसके बारे में हम आपको डिटेल में बताते हैं.
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को एक चेतावनी जारी की है. इसमें कहा गया है कि कुछ लोग SBI के नाम पर नकली मैसेज भेज रहे हैं. ये मैसेज Whatsapp और एसएमएस के माध्यम से भेजे जा रहे हैं. इन मैसेज में कहा जा रहा है कि आपके एसबीआई रिवार्ड पॉइंट्स जल्द ही खत्म हो जाएंगे. ऐसे में उन्हें जल्द से जल्द रिडीम कर लें. मैसेज में एक लिंक भी दिया गया है. SBI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर इस बारे में जानकारी दी है. इसमें SBI ने स्पष्ट किया है कि बैंक कभी भी इस तरह के मैसेज नहीं भेजता है. इसलिए ग्राहक ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक ना करें.
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) November 4, 2024
क्या हैं SBI रिवार्ड पॉइंट्स
बता दें कि SBI अपने ग्राहकों को हर लेनदेन पर रिवार्ड पॉइंट्स भेजता है. हर एक पॉइंट की कीमत 25 पैसे होती है. इस रिवार्ड पॉइंट्स का इस्तेमाल आप किसी भी प्रोडक्ट या सर्विसेज को खरीदने के लिए कर सकते हैं. इसमें कपड़े, मूवी टिकट, मोबाइल या डीटीएच रिचार्ज आदि शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-
कैसे कोई टॉपिक X पर रातों-रात हो जाता है ट्रेंड! जानें क्या है प्रोसेस