AI टूल को हिंदी सिखाएं और दिन की मिलेगी 16,000 सैलरी, इस कंपनी में चल रही हायरिंग
Artificial Intelligence: अगर आपको हिंदी भाषा की सही समझ, शब्दों पर अच्छी पकड़ और इसे लिखने का अच्छा तजुर्बा है तो आपको दिन की 16 हजार सैलरी मिल सकती है. जी हां, दिन की 16 हजार.
![AI टूल को हिंदी सिखाएं और दिन की मिलेगी 16,000 सैलरी, इस कंपनी में चल रही हायरिंग Scale AI is paying 2000 per hour for training its chatGPT like AI tool to perform better in Hindi and other language AI टूल को हिंदी सिखाएं और दिन की मिलेगी 16,000 सैलरी, इस कंपनी में चल रही हायरिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/10/2d7a3eb0b5b20a5a751ec3d8dc2034d91683711823878601_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ChatGPT: पिछले साल से लगातार ओपन एआई का 'चैट जीपीटी' सुर्खियों में बना हुआ है. चैट जीपीटी के बाजर में आने के बाद कई अन्य टेक कंपनियों, नए स्टार्टअप्स आदि से अपने AI टूल पर काम करना शुरू किया क्योकि बाजर में AI टूल खूब लोकप्रिय हो रहे हैं. चैट जीपीटी आज कई प्रोडक्ट और सर्विसेस में इंटिग्रेटे चुका है. लेकिन AI टूल जैसे कि चैट जीपीटी और अन्य के साथ एक प्रॉब्लम ये है की ये टूल इंग्लिश के अलावा अन्य दूसरी भाषाओ में जूझते नजर आते हैं.
अगर आप चैट जीपीटी को हिंदी में भारत के कल्चर पर निबंध लिखने के लिए कहेंगे तो ये निबंध लिख तो जरूर देगा लेकिन हिंदी मात्राओं आदि की गलतियां इसमें खूब होंगी क्योकि ये AI टूल हिंदी के लिए सही से प्रसिक्षित नहीं है. खैर खबर आपके लिए ये है कि अगर आप एक ऐसे व्यक्ति है जिसे हिंदी भाषा का सही ज्ञान, शब्दों पर अच्छी पकड़ और लिखने का लंबा अनुभव है तो आप दिन के 16 हजार रुपये तक कमा सकते हैं.
काम क्या है?
दरअसल, चैट जीपीटी की तरह ही एक डेटा लेबलिंग कंपनी, Scale AI है जो अपने AI टूल को हिंदी भाषा समेत दूसरे लैंग्वेज पर अच्छे से प्रसिक्षित करना चाहती है. आपको करना ये है कि AI टूल को हिंदी को समझने और सवालों का सही से जवाब देने के लिए इसमें हिंदी डेटा को फीड करना है. साथ ही AI टूल की गलतियों को समझकर इसे सही डेटा के लिए ट्रेन करना है. हिंदी भाषा के अलावा, Scale AI जर्मन, स्पेनिश, मंदारिन, वियतनामी, पर्शियन और स्वीडिश भाषा जानने वाले लोगों को हायर कर रही है. अन्य जानकारी के लिए आप वेब पर कंपनी के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं.
AI टूल को ट्रेन करने के लिए Scale AI लोगों को 25 डॉलर प्रति घंटे के हिसाब से पे कर रही है. यानि आपको हर घंटे का 2 हजार रुपये मिलेगा और अगर आप दिन भर में 8 घंटे काम करते हैं तो आपको आराम से 16 हजार रुपये मिल जाएंगे.
यह भी पढ़ें: Waayu : सुनील शेट्टी ने लॉन्च की सस्ती फूड डिलीवरी एप, क्या अब जोमैटो और स्विगी की हो जाएगी छुट्टी?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)